16 से 25 जून तक होगी स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा

मुंगेर विश्वविद्यालय में सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा 16 जून से आरंभ होगी

By DHIRAJ KUMAR | June 8, 2025 11:45 PM
an image

मुंगेर.

मुंगेर विश्वविद्यालय में सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा 16 जून से आरंभ होगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने कुल 18 केंद्र बनाये हैं. वहीं पार्ट-3 के लिये कला संकाय के जीएस विषय को लेकर 27 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा 16 जून से ली जायेगी. जो 25 जून तक चलेगी. परीक्षा को लेकर कुल 18 केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5 बजे तक ली जायेगी. वहीं पार्ट-3 के सभी विषयों को कुल 4 ग्रुप में बांटा गया है. जिसके अनुसार ही प्रतिदिन की परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने बताया कि 25 जून को दूसरी पाली में कला संकाय के जनरल स्टडी विषय की परीक्षा ली जायेगी. जिसमें विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इसके लिये कुल 27 केंद्र बनाये गये हैं. जहां कला संकाय के विद्यार्थी जीएस विषय की परीक्षा देंगे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट-3 के लिये एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिया जायेगा.

चार ग्रुप में बांटे गये हैं सभी ऑनर्स विषय

ग्रुप-ए – बॉटनी, कैमेस्ट्री, गणित, भौतिकी, जुलॉजी, कॉमर्स, गांधी विचार, आईआरपीएम

ग्रुप-सी – एआईएच, इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, भूगोलग्रुूप-डी – इतिहास, होम साइंस, साइकोलॉजी, सोसोलॉजी

कब किस विषय की परीक्षा

तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली

18.6.2025 ग्रुप-ए, पेपर-6 ग्रुप-बी, पेपर-619.6.2025 ग्रुप-सी, पेपर-6 ग्रुप-डी, पेपर-6

23.6.2025 ग्रुप-ए, पेपर-8 ग्रुप-बी, पेपर-824.6.2025 ग्रुप-सी, पेपर-8 ग्रुप-डी, पेपर-8

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version