109 वर्षीय दादी को कंधे पर बिठाकर देवघर जा रहा पोता
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में अब कुछ दिन शेष रह गया है. लेकिन कांवरियों का चलना जारी है. कच्ची कांवरिया पथ में जाने को तो अनेक तरह के कांवर लिए कांवरिया देवघर जा रहे हैं
By ANAND KUMAR | August 2, 2025 11:41 PM
असरगंज.
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में अब कुछ दिन शेष रह गया है. लेकिन कांवरियों का चलना जारी है. कच्ची कांवरिया पथ में जाने को तो अनेक तरह के कांवर लिए कांवरिया देवघर जा रहे हैं. शनिवार को एक ऐसा कांवरिया की भक्ति देखने को मिली जो अपने कंधे पर 109 वर्षीय दादी इलायची देवी को लेकर बाबा बैद्यनाथ जा रहा था. पटना जिला के बाढ़ निवासी अंचल प्रजापति ने बताया कि मेरे दो चाचा थे, जिनका स्वर्गवास हो गया. उनका सपना था कि दादी को देवघर ले जायेंगे. लेकिन वे दोनों इसे पूरा नहीं कर सके तो मेरे मन में आया कि अब तो मेरे मां-पिताजी नहीं है तो क्यों न दादी को कंधे पर लेकर हम देवघर लेकर जायें. इसी सपना को पूरा करने के लिए दादी को देवघर लेकर जा रहे हैं. पोते की भक्ति और समर्पण को देख अन्य कांवरिया भी उनकी सराहना कर रहे हैं. दादी को कंधा पर लेकर सुल्तानगंज उत्तर वाहिनी से गंगाजल भरकर देवघर जा रहे अंचल ने कहा कि रास्ते में थोड़ी परेशानी तो है. लेकिन बाबा भोले सब पार लगाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .