प्रतिनिधि, मुंगेर
धड़ल्ले से हो अवैध बालू व मिट्टी का उत्खनन व बिक्री
टेटियाबंबर थाना क्षेत्र में महाने नदी से जहां बालू और मिट्टी का अवैध उत्खनन हो रहा है. वहीं निजी खेतों से धड़ल्ले से नियमों को ताख पर रख कर मिट्टी का अवैध उत्खनन व बिक्री हो रही है. सूत्र बताते हैं कि दिन या रात में तीन से चार ट्रिप लगाने वाले इन ट्रैक्टर चालकों को प्रति ट्रिप 500 रुपये मिलता हैं. ज्यादा ट्रिप, ज्यादा रुपये कमाने की इसी लालच में ये चालक रफ्तार पर लगाम नहीं लगाते और मौत की हद तक चले जाते है. जो अपने और दूसरों के जान को रौंद रहा है. अधिकतर ट्रैक्टर या तो बिना नंबर प्लेट के चलते हैं या फिर पीछे की नंबर प्लेट हटा देते है. ताकि दुर्घटना के बाद पहचान न हो सके. हर हादसे के बाद शोर होता है, सड़क जाम तक होता है. लेकिन जिम्मेदार मौन बना बैठा रहता है.केस स्टडी- 1
केस स्टडी-2
केस स्टडी-3
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है