जनता दरबार में आधे दर्जन मामले निष्पादित, अन्य मामलों में शांति बहाल रखने का निर्देश
जमीन विवाद संबंधी मामलों के निपटारे को लेकर शनिवार को खड़गपुर, असरगंज एवं तारापुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया.
By ANAND KUMAR | April 12, 2025 8:17 PM
हवेली खड़गपुर/असरगंज/तारापुर. जमीन विवाद संबंधी मामलों के निपटारे को लेकर शनिवार को खड़गपुर, असरगंज एवं तारापुर थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया. जहां आधे दर्जन मामलों की सुनवाई की गयी. वहीं कई मामले न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण दोनों पक्षों को शांति बनाये रखने का निर्देश दिया गया.
हवेली खड़गपुर :
असरगंज :
जमीनी विवाद संबंधी समस्याओं के समाधान को लेकर असरगंज थाना परिसर में सीओ उमेश शर्मा, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय एवं अपर थानाध्यक्ष मो. हसीब की उपस्थिति में जनता दरबार लगायी गयी, जहां कुल चार मामले की सुनवाई की गयी. जिसमें तीन मामले का निष्पादन किया गया. जबकि दो नए मामले प्रतिवेदित किये गये. सुनवाई के दौरान अमैया की नीलम देवी एवं त्रिपुरारी यादव के बीच आपसी सहमति कराकर मामले का निष्पादन किया गया. मासूमगंज की मीनू कुमारी एवं मनोज यादव, रविंद्र कुमार के मामले में सक्षम न्यायालय जाने का निर्देश देते हुए सुलह कराया गया. जबकि छोटी कोरियन गांव की मीरा देवी एवं सुलेखा देवी विवाद में द्वितीय पक्ष द्वारा चहारदीवारी निर्माण में व्यवधान डालने का मामला लाया गया. लेकिन दावा पक्ष की ओर से किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इस मामले में सीओ ने कहा कि न्यायालय में मामला विचाराधीन होने एवं न्यायालय से आदेश आने पर अग्रेत्तर कार्रवाई करने की बात कही. वहीं द्वितीय पक्ष की सुलेखा देवी को निर्माण कार्य में व्यवधान नहीं डालने का निर्देश दिया गया. इधर सती स्थान गांव के अनिल यादव एवं अशोक यादव, सोखो यादव मामले में नोटिस जारी किया गया.
तारापुर :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .