बिजली चोरी करते आधे दर्जन उपभोक्ता धराये, जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज

विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर बदरखा में छापेमारी की गयी.

By RANA GAURI SHAN | July 4, 2025 8:15 PM
an image

असरगंज. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर बदरखा में छापेमारी की गयी. इस दौरान बदरखा के आधे दर्जन उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. जिसके विरुद्ध 1.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इसमें बदरखा के स्वराज शंकर सिंह 40881 रुपये, अमित कुमार पर 22096 रुपये, बृजनंदन सिंह पर 34281 रुपये, रामानंद चंद्रवंशी पर 11509 रुपये, गोपाल चंद्रवंशी पर 2599 रुपये और धुरिया गांव के उचित कुमार मंडल पर 23690 का जुर्माना लगाया गया. इन सभी उपभोक्ताओं के विरुद्ध असरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. छापेमारी अभियान में तकनीकी कोटी-वन मृत्युंजय कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक राजीव रंजन, मानव बल सुमन सौरव, रवि रोशन, ओम प्रकाश शामिल थे. इधर बिजली विभाग के इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version