मुंगेर
नव वर्ष को लेकर तैयार है भीमबांध
युवाओं को आकर्षित कर रहा
खड़गपुर झील
ऋषिकुंड का गर्म झरना लोगों की बनी पसंद
पिकनिक स्पॉट है जमालपुर का काली पहाड़
———————————————-
पीर पहाड़ लोगों को करता है आकर्षित
मुंगेर शहर से 5 किलोमीटर दूर सदर प्रखंड में स्थित पीर पहाड़ एक महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है. गंगा के तट पर मौजूद यह पहाड़ एक मिशाल है. जहां सालों भर सैलानी आते रहते हैं. इस स्थल की खुबसूरती यह है कि यहां खड़ा होकर लोग एक ओर जहां पतित पावनी मां गंगा का दर्शन करते हैं. नव वर्ष पर यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. जबकि यहां का नजारा देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में आते है.
कंपनी गार्डन नव वर्ष के लिए है तैयार
मुंगेर के ऐतिहासिक किला परिसर में स्थित कंपनी गार्डन शहरवासियों के लिए पिकनिक मनाने की पहली पसंद है. क्योंकि यह शहर के सबसे नजदीक का पिकनिक स्पॉट है. यह पूरी तरह से सुरक्षित भी माना जाता है और यहां लोग सपरिवार पिकनिक मनाते हैं. बच्चे, बूढ़े व महिलाओं की भी यह पसंद है. यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आते है.
जयप्रकाश उद्यान लोगों को कर रहा आकर्षित
किला परिसर स्थित जयप्रकाश उद्यान भी शहरवासियों के लिए एक भरोसेमंद घूमने का जगह है. यहां खिलखलाते फूलों के बीच घूमने का मजा ही कुछ ओर है. लोग घरों से तैयार पकवान के साथ यहां आते है और पिकनिक का आनंद उठाते है. महिलाओं व बच्चों के लिए यह काफी पसंदीदा जगह है. इस उद्यान में बच्चों के खेलने के लिए झूले सहित कई साधन है जो छोटे-छोटे बच्चों को आकर्षित करता है.
डॉल्फिन पार्क बना पसंदीदा
सोझी घाट गंगा तट पर बना डॉल्फिन पार्क लोगों के लिए पसंदीदा जगह बन गया है. जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यहां आने के बाद लोग काफी आनंद का अनुभव करते है. नव वर्ष मनाने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.
बॉक्स
सुरक्षा का है पुख्ता इंतजाम, आप मनाये नव वर्ष का जश्न
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है