हवेली खड़गपुर की खबरें

हवेली खड़गपुर की खबरें

By ANAND KUMAR | June 2, 2025 12:17 AM
an image

राजद के नगर अध्यक्ष बने प्रवीण

—————————————————–

मारपीट मामले में तीन पर प्राथमिकी

हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस मामले में बैजलपुर गांव के वार्ड नंबर चार निवासी रामजी सिंह ने तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बैजलपुर गांव निवासी मनीष कुमार, रत्नेश कुमार तथा रत्नेश कुमार की पत्नी डोली देवी को नामजद किया है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.

संकीर्तन का विधायक ने किया उद्घाटन

असरगंज. अमैया पंचायत के बड़ी मंगरप्पा काली स्थान परिसर में रविवार को 48 घंटे का संकीर्तन का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन तारापुर विधायक राजीव सिंह ने फीता काटकर किया. विधायक ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन से समाज में भाईचारा एवं प्रेम बढ़ता है. इससे पूर्व कीर्तन मंडली के सदस्यों ने गांव का भ्रमण किया और जगह-जगह झंडा लगाया. संकीर्तन स्थल पर जय श्री राम, हरे राम हरे कृष्ण के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो उठा. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि नरसिंह सिंह, पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर यादव, पूर्व मुखिया बृजेश सिंह, पूर्व उपमुखिया सदानंद सिंह, प्रहलाद सिंह, रामबरन बिंद, इंस्पेक्टर सोनू सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version