मुंगेर
सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिसमें कांवरिया पथ के तीन प्रखंड असरगंज, तारापुर व संग्रामपुर के 13 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. इसमें असरगंज में 3, तारापुर में 6 तथा संग्रामपुर में 4 स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे. इसके लिये सभी स्वास्थ्य शिविर में तीन शिफ्ट के लिये कुल 39 चिकित्सक तथा 117 पारामेडिकल कर्मी लगाये गये हैं. इसके अतिरिक्त कांवरिया पथ पर 6 एंबुलेंस एक्टिव मोड में तैनात रहेंगे. सिविल सर्जन ने बताया कि संबंधित प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य शिविर के नोडल अधिकारी होंगे. जो सभी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर भी दल का गठन किया गया है. जो समय-समय पर कांविरया पथ में संचालित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करेंगे.
प्रत्येक शिविर में होगी दो बेड की व्यवस्था
सिविल सर्जन ने बताया कि प्रत्येक स्वास्थ्य शिविर में दो बेड की व्यवस्था होगी. वहीं ऑक्सीजन के साथ पर्याप्त मात्रा में इमरजेंसी सहित आवश्यक दवाएं उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिविर में 77 प्रकार की दवाएं उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अतिरिक्त सांप व कुत्ता काटने का इंजेक्शन भी उपलब्ध रखा जायेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि संबंधित प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि श्रावणी मेला के दौरान उनके क्षेत्र में लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
बॉक्स
यहां लगेंगे स्वास्थ्य शिविर
तारापुर – तेधरा, धोबई, गोगाचक, छतहारपुर, धर्मराय, मौजमा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है