स्वास्थ्य विभाग जुलाई को मनाएगा एंटी डेंगू माह

जिला स्वास्थ्य विभाग जुलाई माह को एंटी डेंगू माह के रूप में मनाएगा. इस दौरान पूरे माह डेंगू से बचाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

By AMIT JHA | June 29, 2025 7:44 PM
an image

मुंगेर. जिला स्वास्थ्य विभाग जुलाई माह को एंटी डेंगू माह के रूप में मनाएगा. इस दौरान पूरे माह डेंगू से बचाव के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी सह जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ राम प्रवेश प्रसाद ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि एंटी डेंगू माह के दौरान मच्छर प्रजनन वाले स्थलों को चिन्हित कर प्रजनन रोकने के उपाय के बारे में लोगों को जागरूक करना, दिन में मच्छर से बचाव के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. साथ ही लोगों को पानी टंकी तथा घरों के अंदर जमा साफ पानी के बर्तनों को ढंक कर रखने, एयरकूलर व घर के आसपास गड्ढा सहित कहीं भी पानी जमा नहीं होने देने के प्रति जागरूक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यालयों में डेंगू आधारित क्विज, लेखन जैसे विशेष गतिविधियों का आयोजन कराया जाएगा. डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव संबंधी बैनर एवं पम्पलेट आमजनों को वितरित किया जायेगा. इसके अलावे आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदी के माध्यम से ग्राम स्तर पर जनसमुदाय को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक किए जाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version