मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा के लिए पौष्टिक आहार किट देगा. इसके लिए बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड द्वारा विभाग के निर्देश पर एक हजार 250 किट मुंगेर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराया गया है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ ध्रुव कुमार ने बताया कि इस किट में सुधा स्पेशल घी, खिचड़ी प्रीमिक्स, नमकीन दलिया प्रीमिक्स, राइस खीर प्रीमिक्स, प्रोटीन बार तथा बेसन बर्फी दिया गया है. विभाग के निर्देश पर संबंधित एजेंसी द्वारा एक हजार 250 किट जिला को उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने बताया कि उपलब्ध किट का वितरण प्रत्येक प्रखंड में किया जायेगा. साथ ही जिस स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव की सुविधा उपलब्ध है. वहां प्रसव के उपरांत जच्चा-बच्चा के लिए डिस्चार्ज के समय किट उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित आश्वासन कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल सहित अनुमंडल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव की सुविधा गर्भवतियों को निशुल्क दी जा रही है. साथ ही अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी निशुल्क सामान्य प्रसव की सुविधा दी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें