हीट वेव से बचाव को लेकर निगम प्रशासन ने अब तक शुरू नहीं की शहर में व्यवस्था, झुलस रहे राहगीर
न बना अस्थाई शिविर और न ही समुचित पानी की व्यवस्था
गर्मी में राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए निगम ने पूरी तैयारी कर रखी है. मंगलवार से शहर में तीन टाइम पूर्वाह्न 11 बजे, अपराह्न 2 बजे एवं शाम 5 बजे वाटर स्प्रिंकलर मशीन से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जायेगा. जबकि शहर में लगे सभी 12 वाटर चीलर मशीन को दुरुस्त कर चालू कर दिया गया है. जबकि जुबली वेल चौक पर लगे वाटर चीलर को ठीक कर मंगलवार को चालू कर दिया जायेगा.
कुमार अभिषेक, प्रभारी नगर आयुक्त, नगर निगम
प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधि रहेगी बंद
हीट वेव की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है