होमगार्ड जवान की पिटाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

ई-रिक्शा चालक व उसके सहयोगियों ने आरक्षी का काॅलर पकड़ कर बुरी तरह पीटा. बाद में अन्य सहयोगियों के आने पर किसी तरह छुड़ाया गया. इस मामले में होमगार्ड जवान के

By RANA GAURI SHAN | August 1, 2025 8:23 PM
an image

तारापुर श्रावणी मेला में धोबई कांवरिया पथ पर बेतरतीब तरीके से वाहन लगाने पर गुरुवार की रात ई-रिक्शा चालक के सहयोगियों ने एक होमगार्ड जवान की पिटाई कर दी. इस मामले में धोबई अस्थायी पुलिस ओपी में तैनात होमगार्ड जवान पंकज कुमार यादव ने तारापुर थाना में लिखित शिकायत की है. इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किये गये. बताया जाता है कि धोबई अस्थायी पुलिस ओपी में तैनात आरक्षी पंकज यादव द्वारा एक ई-रिक्शा चालक को गाड़ी सही तरीके से लगाने की हिदायत दी. इस बात पर ई-रिक्शा चालक व उसके सहयोगियों ने आरक्षी का काॅलर पकड़ कर बुरी तरह पीटा. बाद में अन्य सहयोगियों के आने पर किसी तरह छुड़ाया गया. इस मामले में होमगार्ड जवान के लिखित शिकायत करने के बाद आरोपी सुमन कुमार यादव, सूरज कुमार यादव, राकेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. —————————————————————————————– नाला निर्माण को लेकर खोदे गये गड्ढे में कांवरिया का वाहन फंसा तारापुर : सावन के पवित्र महीने में जब हजारों श्रद्धालु देवघर जाने की तैयारी में जुटे हैं तो बुनियादी सुविधाओं की कमी ने शुक्रवार को एक बड़ा संकट खड़ा कर दिया. तारापुर नगर पंचायत के एसएच-22 के फजेलिगंज के समीप में मुजफ्फरपुर से आए कांवरियों की गाड़ी एक अधूरे नाले में फंस गई. यह नाला वर्षों पहले नगर पंचायत द्वारा खुदवाया गया था, लेकिन अबतक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. उस समय पीडब्ल्यूडी ने नगर पंचायत को एनओसी नहीं दिया था. इसके वाबजूद नगर पंचायत द्वारा नाला निर्माण को लेकर गड्ढा खोद दिया गया था. गुरुवार की रात्रि से हो रही बारिश से गड्ढे में पानी भर गया और मुजफ्फरपुर के कांवरिया का वाहन नाला में फंस गया. वाहन में सवार कांवरिया सीताराम ने बताया कि पानी की वजह से गड्ढा दिखाई नहीं दिया और वाहन उसमें धंस गया. गाड़ी को निकालने में एक घंटे से ज्यादा समय लगा और कांवरियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. साथ ही वाहन को भी नुकसान पहुंचा. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नितेश कुमार ने बताया जल्द ही नाले का निर्माण किया जाएगा. एनओसी के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को भेजा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version