स्नातक पार्ट-दो बैकलॉग के ऑनर्स विषयों की परीक्षा अब 30 जुलाई से 1 अगस्त तक
मुंगेर विवि ने 21 जुलाई से आरंभ होने वाले सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 बैकलॉग के ऑनर्स विषयों की परीक्षा में आंशिक संशोधन किया गया है
By AMIT JHA | July 14, 2025 10:43 PM
मुंगेर.
मुंगेर विवि ने 21 जुलाई से आरंभ होने वाले सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 बैकलॉग के ऑनर्स विषयों की परीक्षा में आंशिक संशोधन किया गया है. जिसमें अब स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स विषयों की परीक्षा 21 और 22 जुलाई की जगह 30 जुलाई से एक अगस्त के बीच ली जायेगी. हलांकि सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा और केंद्र में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा 23 जुलाई से ही आरंभ होगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स विषयों की परीक्षा के लिये पूर्व में 21 और 22 जुलाई निर्धारित किया गया था, लेकिन इस दौरान बैकलॉग के कई विद्यार्थियों की परीक्षा एक ही दिन टकरा रही थी. जिसे लेकर ऑनर्स विषयों की परीक्षा में परिवर्तन किया गया है. उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट-2 के ऑनर्स विषयों की परीक्षा 30 जुलाई से ली जायेगी. जो एक अगस्त तक प्रतिदिन दो पालियों में ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5 बजे तक ली जायेगी. वहीं ऑनर्स विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. जिसके अनुसार ही तीनों दिन की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक पार्ट-2 परीक्षा के लिये सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा तथा केंद्र में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 23 जुलाई से आरंभ होगी. जो 29 जुलाई तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5 बजे तक ली जायेगी. वहीं परीक्षा पूर्व निर्धारित पांच केंद्रों पर ही होगी.
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .