भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल

प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग करता हूं कि शीघ्र हमारे क्षेत्र में विश्वविद्यालय का भवन निर्माण का शिलान्यास करते हुए निर्माण कार्य शुरू किया जाय.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 15, 2025 7:39 PM
an image

मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण में हो रही विलंब के विरोध में मंगलवार को नौवागढ़ी भगत सिंह चौक पर प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर और सर्वदलीय संघर्ष समिति नौवागढी के बैनर तले एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया. अध्यक्षता मोर्चा के संरक्षक नरेश सिंह यादव ने की और संचालन मणि कुमार बौद्ध ने किया. भूख हड़ताल को संबोधित करते हुए विनय कुमार सुमन ने कहा कि एमयू भवन निर्माण के लिए नौवागढ़ी में भूमि का चयन किया गया है. लेकिन पता नहीं वर्तमान सरकार क्यों इसमें विलंब कर रही है. इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग करता हूं कि शीघ्र हमारे क्षेत्र में विश्वविद्यालय का भवन निर्माण का शिलान्यास करते हुए निर्माण कार्य शुरू किया जाय. रविंद्र कुमार मंडल ने कहा कि यह मात्र भूख हड़ताल नहीं, बल्कि मुंगेर की शिक्षा बचाव के लिए धरना प्रदर्शन किया गया है. यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक नौवागढी क्षेत्र में मुंगेर विश्वविद्यालय निर्माण का शिलान्यास न हो जाए. अन्य वक्ताओं ने का कि मुंगेर विश्वविद्यालय भवन निर्माण के लिए नौवागढी में भूमि का चयन किया गया है. लेकिन भूमि अधिग्रहण का कार्य लंबित पड़ा हुआ है. चिन्हित भूमि का जल्द अधिग्रहण कर निर्माण कार्य शुरू करते हुए सारे भरम को समाप्त किया जाए. राजद नेता संजय यादव ने जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया. भूख हड़ताल पर प्रो. विनय कुमार सुमन, रविंद्र कुमार मंडल, मो. शकील अहमद, रामा अवतार पंडित, अक्षय कुमार दास, जोगी यादव, गीता प्रसाद साह बैठे थे. इनके समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता बैठे रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version