समय रहते वेक्टर जनित रोगों की पहचान कर रोगी को रेफर करें ग्रामीण चिकित्सक

फाउंडेशन की ओर से चिकित्सकों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ सूचना सामग्री एवं आवश्यक दस्तावेज दिया गया.

By ANAND KUMAR | July 10, 2025 7:59 PM
an image

वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के किए ग्रामीण चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण हवेली खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खड़गपुर के सभागार में गुरुवार को वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं प्रभावी प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने किया. पिरामल फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित कार्यशाला में ग्रामीण चिकित्सकों को वेक्टर जनित रोग जैसे कालाजार, फाइलेरिया, मलेरिया, डेंगू सहित अन्य संक्रामक रोगों की पहचान, रोकथाम और प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारियां दी गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत चिकित्सकों की भूमिका को सराहते हुए कहा कि वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम में सबसे अहम कड़ी प्राथमिक स्तर पर कार्य कर रहे चिकित्सक की होती है. जिन्हें समय रहते बीमारी की पहचान और मरीज को रेफर करने की क्षमता होनी चाहिए. वहीं फाउंडेशन की ओर से चिकित्सकों को तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ सूचना सामग्री एवं आवश्यक दस्तावेज दिया गया. मौके पर वीडीसीओ राज कुमार, फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीडर राजेश सिन्हा, स्वास्थ्य प्रबंधक उमेश कुमार, वीबीडीएस शिशुपाल आनंद, प्रोग्राम आफिसर परमजीत कुमार, अशोक कुमार सिंह, बासु, रूपेश रंजन, अजीत कुमार भोला, प्रकाश पंडित, सुरेश पंडित, गिरीश प्रसाद मंडल सहित चिकित्सकगण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version