मुंगेर में अवैध हथियार निर्माता नाबालिग बच्चों को दे रहें ट्रेनिंग, पूरे देश में करते हैं तस्करी, पुलिस ने किया खुलासा

मुंगेर में पुलिस की छापेमारी में एक मिनिगन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. छापेमारी के दौरान हथियार निर्माता का नाबालिग पुत्र भी वहां हथियार बनाते देखा गया.

By Anand Shekhar | March 31, 2024 8:54 PM
feature

मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण नासूर बन चुका है. हद तो ये है कि हथियार निर्माता अब अपने नाबालिग बच्चों को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया है कि यहां बनने वाले हथियारों की आपूर्ति पूरे देश में हो रही है. इसका खुलासा तब हुआ जब मुफस्सिल थाना पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण का गढ़ मिर्जापुरा बरदह गांव में शनिवार की शाम एक घर पर छापेमारी की गयी.

छापेमारी में एक मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. हालांकि वहां निर्मित हथियार तो नहीं मिला, लेकिन हथियार बनाने का उपकरण और पार्टस जरूर पुलिस ने बरामद की है. पुलिस ने मौके पर से हथियार बनाते गृह स्वामी मो. तारिक अनवर को गिरफ्तार कर लिया. सबसे अहम बात यह है कि गिरफ्तार हथियार निर्माता अपने नाबालिग पुत्र को भी वहां बैठा कर हथियार बनाने का प्रशिक्षण दे रहा था.

छापेमारी में मिनिगन फैक्ट्री का हुआ खुलासा

बताया जाता है कि प्रशिक्षु आईपीएस सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह को सूचना मिली कि बरदह गांव निवासी मो. तारिक अनवर अपने घर में मिनीगन फैक्टरी का संचालन कर अवैध हथियार निर्माण कर रहा है. पुलिस टीम ने तारिख अनवर के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. जहां से एक मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जहां से पुलिस ने एक बेस मशीन, एक ड्रील मशीन, एक हैंड डाय, सात वर्मा, एक मैगजीन फार्मा, एक बैरल, एक जिंदा कारतूस सहित हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया. जबकि तारिक को हथियार बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

पुत्र को दे रहा था हथियार बनाने का प्रशिक्षण

प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो वहां सिर्फ हथियार का निर्माण ही नहीं किया जा रहा था, बल्कि अपने तीन बच्चों को वहां बैठा कर हथियार बनाने का प्रशिक्षण दे रहा था. जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. आने वाले दिनों में वहां पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. ताकि वहां के बच्चों को इस धंधे से दूर कर स्कूल तक पहुंचाया जाय.

पूरे देश में होती है हथियारों की सप्लाई

प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार तारिख ने बताया कि इस धंधे को अंजाम देने के लिए एक पूरा नेटवर्क है. यह नेटवर्क पूरे देश में हथियारों की सप्लाई करता है. बंगाल से लेकर हरियाणा तक यहां से हथियार तस्करी कर डिमांड को पूरा किया जाता है. उसने मुख्य सरगना सहित तीन अन्य लोगों का नाम भी बताया है. जिसमें एक ने उसे हथियार बनाने के लिए कच्चा माल यानी रॉ मेटेरियल दिया था. एसटीएफ व मुंगेर पुलिस हथियार निर्माण व तस्कर नेटवर्क को शिकंजा कसने का काम कर रही है. सरगना को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: अवैध संबंध कायम रखने के लिए दो मासूमों की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version