आइएमए की ओर से प्राथमिक एंजियोप्लास्टी पर सेमिनार का हुआ आयोजन
भागलपुर से आये डॉ सुमित शंकर ने कहा कि हार्ट अटैक के मामले में समय महत्वपूर्ण होता है और यदि समय पर चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध हो जाती है तो हम रोगी का जान बचा लेते हैं. उन्होंने अपने प्रजेंटेशन में प्राइमरी एंजियोप्लास्टी के संबंध में विस्तार से बताया और मुंगेर के चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे ऐसे रोगियों की जान बचाने के लिए आगे आयें. इस मौके पर आइएमए की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया गया. मौके पर आइएमए के सचिव डॉ आशुतोष कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त सहायक निदेशक डॉ सुधीर कुमार, डॉ प्रभाकर सिंह, डॉ श्रवण ठाकुर, डॉ सुभाष चंद्रा, डॉ दीपक कुमार, डॉ राकेश सिन्हा, डॉ रामप्रीत सिंह, डॉ ईमा सिन्हा, डॉ वायके दिवाकर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है