पांचवी औद्योगिक क्रांति में अपने अस्तित्व को लेकर तकनीक को आत्मसात करना जरूरी : कर्नल ठाकुर

विद्यार्थी अपने अध्ययन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देशभक्ति में योगदान कर सकते हैं.

By AMIT JHA | May 9, 2025 6:30 PM
an image

– आरडी एंड डीजे कॉलेज में रिसर्च मेथडोलाॅजी विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज के बीसीए लैब में शुक्रवार को रिसर्च मेथडोलाॅजी पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन विश्वविद्यालय व कॉलेज के कॉमर्स पीजी विभाग तथा बीसीए विभाग ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार तथा काॅमर्स के पीजी विभागाध्यक्ष डा. अशोक पोद्दार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यशाला में प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग माॅड्यूल का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया. बीसीए समन्वयक प्रो. गोपाल प्रसाद चौधरी ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया. कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डा. मुनींद्र कुमार सिंह ने किया. जबकि आयोजन सचिव कॉमर्स के विभागाध्यक्ष डा. अनीश अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यशाला में कुल 48 प्रतिभागी में शोध छात्र एवं एमकाॅम के विद्यार्थी थे. मुख्य अतिथि कुलसचिव ने कहा कि वर्तमान में ””””5 वीं औद्योगिक क्रांति”””” का युग चल रहा है. इसमें हमें अपने अस्तित्व को बरकरार रखने के लिए तकनीक को आत्मसात करना पड़ेगा. विद्यार्थी अपने अध्ययन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देशभक्ति में योगदान कर सकते हैं. कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि काॅलेज में शैक्षणिक गतिविधि बढा़ है और एकेडमिक एक्सीलेंस में काॅमर्स विभाग ने जीवंतता प्रदान किया है. दो दिवसीय कार्यशाला रिसर्च इन्वायरमेंट के संवर्धन में योगदान करेगा. साथ ही कॉलेज को नैक मूल्यांकन में फायदा मिलेगा. कार्यक्रम के दूसरे सत्र के टेक्निकल सेशन वन में भौतिकी विभाग की प्राध्यापिका डॉ रूची श्रीवास्तव द्वारा शोध समीक्षा से संबंधित साॅफ्टवेयर के बारे में बताया. जेएमएस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के डा. कंचन सिंह ने एमएस एक्सल पर डेटा एनालिसिस पर प्रैक्टिकल प्रस्तुतीकरण किया. कार्यशाला के टेक्निकल सेशन-टू में जेएमएस कॉलेज कामर्स के विभागाध्यक्ष डा. मधुलिका कुमारी ने प्रतीपगमन माॅडल के माध्यम से जोखिम प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया. वहीं अंतिम सत्र में डेटाबेस मैनेजमेंट एवं पाइवट टेबल टॉपिक पर कंप्यूटर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें बीसीए डिपार्टमेंट के रितेश रंजन और अनुनय घोष रिसोर्स पर्सन के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि, शिरोधर, माधुरी, कोमल, वाणी, छोटू, तन्मय, करण, रामप्रवेश, जितेंद्र, रजनीश,अभिषेक आदि की अहम् भूमिका रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version