आशा व ममता की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि

आशा व ममता की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि

By RAVIKANT SINGH | July 31, 2025 12:31 AM
an image

हवेली खड़गपुर. सरकार आशा कार्यकर्ताओं को अब एक हजार रुपये की जगह तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देगी. साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपये की जगह 600 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देगी, जो सराहनीय पहल है. इस संबंध में भाजपा के जिला मंत्री रजनीश झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एनडीए सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतर रही है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्धा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की और घरेलू उपभोक्ताओं को अगस्त माह से 125 यूनिट फ्री बिजली, पत्रकारों के पेंशन में बढ़ोतरी की. अब आशा व ममता के प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी कर उनका मनोबल बढाया है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version