नए इंजीनियरिंग छात्रों के लिए इंडक्शन मीट

नए इंजीनियरिंग छात्रों के लिए इंडक्शन मीट

By AMIT JHA | July 29, 2025 12:04 AM
an image

मुंगेर जेईई मेन के माध्यम से नामांकित इंजीनियरिंग छात्रों के लिए नए सत्र की कक्षाएं सोमवार से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मुंगेर में शुरू हो गयी. पहले दिन कॉलेज में नये विद्यार्थियों के लिये ओरिएंटेशन व इंडक्शन के 15 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. पहले दिन एक संक्षिप्त अभिमुखीकरण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को महाविद्यालय के मूल नियमों, शैक्षणिक प्रणाली, उपलब्ध सुविधाओं तथा अनुशासन से अवगत कराया गया. प्राचार्य डॉ आलोक कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के लिये यह चार वर्ष का समय उनके जीवन का बहुमूल्य काल है. जिसमें वे इंजीनियरिंग के विभिन्न पहलुओं को सीखकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं. प्राचार्य ने छात्रों को योग सत्र में भागीदारी, विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता, नियमित कक्षा और प्रयोगात्मक कार्यों में उपस्थिति रहने की बात कही. इस दौरान छात्रों को पुस्तकालय, वर्कशॉप्स, इनोवेशन लैब, रैगिंग निषेध कानून, छात्रवृत्ति योजनाएं, मानसिक स्वास्थ्य सहायता, महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ एवं अन्य छात्र सुविधाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही विद्यार्थियों को कैरियर आरियेंड प्लेसमेंट से संबंधित जानकारी दी गयी. इसके बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज व हॉस्टल कैंपस का भ्रमण किया. मौके पर डॉ गोविंद झा, डॉ राजेंद्र पंडित, डॉ मनीष कुमार, बालमुकुंद कुमार, डॉ पवन कुमार मंडल, डाॅ अमित कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version