बिहार आइडिया फेस्टिवल आयोजन को लेकर उद्योग विभाग ने एमयू को भेजा पत्र

पहले चरण में उद्योग विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों में स्थापित स्टार्ट-अप सेल में 24 से 29 जुलाई तक इसका आयोजन किया जायेगा.

By AMIT JHA | July 18, 2025 6:45 PM
an image

मुंगेर. बिजनेस आईडिया एवं स्टार्ट-अप से कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए उद्योग विभाग कीे ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस संदर्भ में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को बिहार आइडिया फेस्टिवल आयोजन को लेकर पत्र भेजा है. इसमें एनएसएस की महत्यपूर्ण भूमिका होगी. बताया गया कि इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में जमीनी स्तर के लगभग 10,000 बिजनेस आईडिया को संकलित करना, स्टार्ट-अप के संस्थापकों की पहचान बनाना, आवश्यक पूंजी प्रवाह सुनिश्चित करना, मार्गदर्शन प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल का आयोजन तीन चरणों में किया जाना है. पहले चरण में उद्योग विभाग की ओर से राज्य के सभी जिलों में स्थापित स्टार्ट-अप सेल में 24 से 29 जुलाई तक इसका आयोजन किया जायेगा. जबकि दूसरे चरण में प्रमंडल स्तर पर 1 से 8 अगस्त तथा तीसरे चरण में राज्य स्तर पर “मेगा इवेंट ” कार्यक्रम अगस्त माह के चौथे सप्ताह में आयोजित किया जाना है. ऐसे में बिहार आइडिया फेस्टिवल के सफलता को लेकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की अधिकतम सहभागिता आवश्यक है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version