महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार के योजनाओं की दी गयी जानकारी

आज वो महिला उद्यमी से ऋण लेकर प्रिंटिंग मशीन चला रही है और पति के साथ मिल कर अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर रही है.

By AMIT JHA | April 19, 2025 7:27 PM
an image

मुंगेर बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं/कार्यों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आए सकारात्मक बदलाव पर विस्तृत संवाद किये जाने को लेकर महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिये जिले के सभी प्रखंडों में संवाद रथ भी संचालित है. शनिवार को संवाद रथ द्वारा हवेली खड़गपुर के ललियाडीह तथा टेटियाबंबर प्रखंड के बनहरा गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सरकार द्वारा महिलाओं के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. साथ ही महिलाओं ने अपने समस्याओं को भी रखा. ललियाडीह गांव में महिलाएं, जो सरकार की चल रही योजना से लाभ लेकर आगे बढ़ी है. उनलोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया. जिसमें चंद्रप्रभा देवी ने बताया कि पहले वो सिर्फ अपने पति के आय पर ही निर्भर थी. जिससे घर परिवार चलाने में परेशानी होती थी, लेकिन आज वो महिला उद्यमी से ऋण लेकर प्रिंटिंग मशीन चला रही है और पति के साथ मिल कर अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर रही है. नेहा देवी, मीना देवी, जिसकी बेटी को कन्या उत्थान योजना के तहत राशि मिली है तथा रीमा कुमारी जिनकी बेटी को साइकिल योजना एवं पोशाक योजना का लाभ मिल रहा है. तीनों ने अपनी बातें रखी. वहीं बनहरा पंचायत के परेरिया गांव में संकुल संघ अध्यक्ष सीमा सिंह की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम किया गया. जिसमें जीविका दीदी बिंदु देवी, रूबी कुमारी, रीना देवी, रेखा कुमारी, नूतन देवी, शिल्पा देवी ने वार्ड नंबर 8 एवं 9 में नलजल योजना करवाने एवं ग्राम संगठन का अपना भवन बनाने की मांग रखी. इस दौरान बस पड़ाव पर शौचालय की व्यवस्था, बंशीपुर गांव में विद्यालय की निर्माण करने की मांग महिलाओं ने रखी. मौके पर रवि शंकर पाठक, राजन कुमार, धनंजय कुमार, रिकी कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version