जेएमएस काॅलेज के छात्र-छात्राओं को दी गयी मतदान के महत्व की जानकारी

जेएमएस काॅलेज में शनिवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

By RANA GAURI SHAN | May 17, 2025 6:59 PM
an image

मुंगेर. जेएमएस काॅलेज में शनिवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें 18 वर्ष आयु सीमा के वैसे युवा मतदाता जो पहली बार मतदान करेंगे, उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को प्रेरित किया गया तथा मतदान की महत्व की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर स्वीप की नोडल पदाधिकारी सह डीआरसीसी प्रबंधक सुनीरा प्रसाद ने युवा मतदाताओं को फाॅर्म 6 उपलब्ध कराते हुए मतदान के महत्व को समझाया. उन्होंने कहा कि आप सभी युवा मतदाता अपने मत और उसके अधिकार को समझें तथा लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने सभी युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में अपना नाम अंकित कराने की बात कही. उन्होंने बताया कि फर्स्ट टाइम वोटरों को आनलाइन नाम दर्ज कराने के लिए सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के काउंटर नंबर 5 को ऑनलाइन करने के लिए समर्पित काउंटर बनाया गया है, ताकि छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने में सुविधा हो सके. इस अवसर पर सभी युवा मतदाताओं तथा छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए शपथ भी दिलायी गयी. इसके अलावे उपस्थित छात्र-छात्राओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना की भी जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लाभ से आप सभी छात्र-छात्राएं अपनी उच्च शिक्षा को बिना किसी रुकावट के पूर्ण कर सकते हैं. गरीब अथवा आर्थिक तंगी के कारण अपनी शिक्षा पूर्ण नहीं करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह योजनाएं अत्यंत ही लाभकारी है, इसलिए आप सभी इन योजनाओं का लाभ अवश्य लें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version