दीक्षांत समारोह में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को शामिल होने को लेकर करें प्रेरित : कुलपति

जिसमें कुलपति ने सभी समितियों को पांच दिनों के अंदर अपने स्तर से संबंधित कार्य का एक पूर्ण प्रतिवेदन तैयार करने का आदेश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 6:32 PM
an image

रविवार को भी खुला रहा विश्वविद्यालय, दीक्षांत को लेकर कुलपति ने की बैठक मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 6 मार्च को होना है. जिसके आयोजन की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक रविवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार की अध्यक्षता में सिंडिकेट सभागार में हुयी. जिसमें दीक्षांत समारोह को लेकर बनी कमिटी के सदस्य शामिल थे. बैठक में दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन को लेकर गठित सभी समितियों के सदस्यों से आयोजन संबंधित सभी तकनीकी एवं व्यवहारिक मुद्दों पर वृहद चर्चा की गयी. जिसमें कुलपति ने सभी समितियों को पांच दिनों के अंदर अपने स्तर से संबंधित कार्य का एक पूर्ण प्रतिवेदन तैयार करने का आदेश दिया गया. साथ ही कहा कि 20 फरवरी तक दीक्षांत समारोह को लेकर विद्यार्थियों से आवेदन मांगा गया है. ऐसे में विभागाध्यक्ष व शिक्षक अपने स्तर से भी विद्यार्थियों को आवेदन के लिये प्रेरित करें, ताकि समारोह में अधिक संख्या में विद्यार्थी शामिल हो सके. इसके अतिरिक्त दीक्षांत समारोह में कुलाधितपति के आगमन को लेकर तैयारियों पर भी चर्चा की गयी. मौके पर डीएसडब्लूय प्रो. भवेश चंद्र पांडेय, एफओ प्रो. रंजन कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार, सामाजिक विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. देवराज सुमन, प्रो. विद्या कुमार चौधरी, प्रो. रंजना सिंह, प्रो. मंजू कुमारी, डॉ मृत्युंजय मिश्रा, ओएसडी डा. प्रियरंजन तिवारी, उपकुलसचिव डॉ अंशु कुमार राय, नोडल पदाधिकारी डॉ सूरज कोणार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version