15 जुलाई से आरंभ होगा सघन दस्त नियंत्रण अभियान

जिले में 15 जुलाई से सघन दस्त नियंत्रण अभियान शुरू होगा. इस दौरान विशेष रूप से 5 साल तक के बच्चों को ओआरएस दिया जायेगा.

By RANA GAURI SHAN | July 11, 2025 7:32 PM
an image

मुंगेर. जिले में 15 जुलाई से सघन दस्त नियंत्रण अभियान शुरू होगा. इस दौरान विशेष रूप से 5 साल तक के बच्चों को ओआरएस दिया जायेगा. साथ ही लोगों को दस्त से बचाव के लिये जागरूक भी किया जायेगा. सीएस डाॅ रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 जुलाई से अगले दो माह तक दस्त व डायरिया जैसी बीमारियों से बचने तथा लोगों को इसके लिये जागरूक करने को लेकर सघन दस्त नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा. जो दो माह अर्थात सितंबर माह तक चलेगा. इस दौरान विशेष रूप से जिले के 5 साल तक के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर ओरआरएस का घोल उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही दस्त व डायरिया से पीड़ित बच्चों को जिंक का टेबलेट खिलाया जायेगा. अभियान के पहले चरण में 14 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा माइकिंग किया जायेगा. जिसके बाद डोर-टू-डोर अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में जिले के 5 साल तक कुल 2 लाख 37 हजार 435 बच्चों को ओआरएस उपलब्ध कराया जायेगा. जिसमें कुल हाउस होल्ड की संख्या 3 लाख 29 हजार 358 है. इसके लिये पर्याप्त मात्रा में जिला स्वास्थ्य विभाग के पास ओआरएस तथा जिंक टैबलेट उपलब्ध है. इस अभियान में आशा को लगाया जायेगा. जिसके लिये उन्हें प्रशिक्षण दिये जाने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version