मुंगेर
सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 जुलाई से अगले दो माह तक दस्त व डायरिया जैसी बीमारियों से बचने तथा लोगों को इसके लिये जागरूक करने को लेकर सघन दस्त नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा. जो दो माह अर्थात सितंबर माह तक चलेगा. इस दौरान विशेष रूप से जिले के 5 साल तक के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर ओरआरएस का घोल उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही दस्त व डायरिया से पीड़ित बच्चों को जिंक का टेबलेट खिलाया जायेगा. इसके लिये जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी भी आरंभ कर दी गयी है. इस अभियान के पहले चरण में 14 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा माइकिंग किया जायेगा. जिसके बाद डोर-टू-डोर अभियान चलाया जायेगा.
1.85 लाख बच्चों को दिया जायेगा ओआरएस
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले में 5 साल तक कुल 1 लाख 85 हजार 566 बच्चों को ओआरएस उपलब्ध कराया जायेगा. जिसके लिये इस अभियान में कुल 1,014 आशा को लगाया जायेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान के तहत 2 लाख 96 हजार 302 पैकेट ओआरएस तथा 29 लाख 91 हजार 679 जिंक टेबलेट विभाग से मिला है. जिसे सभी प्रखंडों कोे उपलब्ध करा दिया गया है. जिला सामुदायिक उत्प्ररेक निखिल राज ने बताया कि अभियान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी आशा को इसके लिये जानकारी तथा प्रशिक्षण दे दिया गया है.
प्रखंडवार बांटे गये ओआरएस व जिंक टेबलेट
प्रखंड अंडर 5 साल के बच्चे ओआरएस जिंक टेबलेट
बरियारपुर 18,655 32,434 3,27,493
हवेली खड़गपुर 31,737 54,360 5,48,772
सदर प्रखंड 38,820 39,155 3,95,352
तारापुर 14,958 30,389 3,06,841
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है