अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर सनोज यादव मुंगेर से गिरफ्तार, 4 मिनीगन फैक्ट्री का भी खुलासा

मुंगेर में चार मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर सनोज यादव और उसके दो भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गन फैक्ट्री से निर्मित व अर्धनिर्मित तमंचे सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये

By Anand Shekhar | April 3, 2024 8:17 PM
feature

मुंगेर के मुफस्सिल थाना पुलिस ने गंगा पार सीताचरण दियारा में मंगलवार की देर शाम छापेमारी कर चार मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. पुलिस ने वहां से दो सहोदर भाई को हथियार बनाते गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार कारीगर के निशानदेही पर अवैध हथियार कारोबार के मुख्य सरगना सनोज यादव को गिरफ्तार किया है. उसके विरुद्ध एनआइए में भी मामला चल रहा है.

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीताचरण दियारा में प्रशिक्षु आइपीएस शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. जहां गेहूं खेत में संचालित चार मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. वहां से चार बेश मशीन, एक देसी निर्मित पिस्टल, एक अर्द्धनिर्मित देसी पिस्टल, दो बैरल, चार मैगजीन, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा, दो हैंड ड्रिल मशीन व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये. साथ ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनौधा गांव निवासी सहोदर भाई मो औरंगजेब उर्फ चांद व मो जहांगीर को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक व्यक्ति मक्का खेत का फायदा उठा कर भाग निकला.

कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों भाईयों ने कबूल किया कि वे दोनों हथियार कारीगर हैं. वे लोग शंकरपुर निवासी कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव के लिए हथियार बनाने का काम करता है. पिस्टल बनाने का सेट, रॉ मेटेरियल उपलब्ध कराने के साथ ही सनोज दोनों भाईयों को एक पिस्टल तैयार कर देने पर 10 हजार रुपाये देता है. इसके आधार पर पुलिस ने शंकरपुर गांव में छापेमारी कर मुख्य सरगना सनोज यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. जिस पर मुंगेर सहित एनआइए में मामला चल रहा है. पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है. इस मामले में फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

सनोज यादव पूरे देश में संचालित करता रहा है नेटवर्क

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी सनोज यादव अंतराष्ट्रीय हथियार तस्कर है. जिसे मुंगेर पुलिस ने मंगलवार की रात शंकरपुर स्थित घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया. सनोज मुंगेर में बैठकर पूरे देश में बड़े पैमाने पर हथियार कारोबार का नेटवर्क संचालित कर रहा है. वह मुंगेर में हथियार निर्माण करवा कर अपने नेटवर्क के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता रहा है.

लोकसभा चुनाव में हथियारों का डिमांड पूरा करने के लिए ही उसने कारीगरों को रॉ मेटेरियल उपलब्ध कराने के साथ ही मोटी कमीशन पर रखा है. जो अलग-अलग स्थानों पर हथियारों के निर्माण कार्य को अंजाम दे रहा है. मुंगेर के अलावे एनआइए व इडी कोर्ट में भी उसके विरुद्ध मामला चल रहा है.

दीवार फांद कर भाग रहा था सनोज पुलिस दबोचा

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार की देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताचरण में मिनीगन फैक्ट्री संचालित करते हुए दो कारीगर भाई बनौधा गांव निवासी मो. ओरंगजेब उर्फ चांद व मो जहांगीर को गिरफ्तार किया. जिसने बताया कि वह शंकरपुर निवासी सनोज यादव के लिए हथियार बनाता है. रॉ मेटेरियल उपलब्ध कराने के साथ ही प्रति पिस्टल तैयार करने के लिए 10 हजार रूपया वह देता है. पुलिस ने सनोज की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर जब छापेमारी की तो वह दीवाल फांद कर भागने का प्रयास किया. लेकिन उसके घर के चारों ओर पुलिस थी. जिसके कारण वह गिरफ्तार कर लिया गया.

एनआईए कोर्ट में भी चल रहा है मामला

सनोज यादव अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर है. जो वर्ष 2008 से ही इस धंधे को अंजाम दे रहा है. आज उसका नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है. वह मुंगेर में बैठ कर पूरे नेटवर्क को संचालित करता रहा है और मुंगेर के हथियारों की आपूर्ति पूरे देश में कर रहा है. वर्ष 2015 में उसे खोजते हुए नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम मुंगेर आई थी. लेकिन वह मिला नहीं है. दिसबंर 2017 में भी एनआइए की टीम आई थी और उसे पकड़ा भी था. बाद में उसे मुंगेर पुलिस को सौंप दिया था.

मुंगेर पुलिस ने सनोज की निशानदेही पर टीकारामपुर बुद्धन मरर टोला निवासी संजीव साह के घर पर छापेमारी की थी. जहां से कुछ हथियार पकड़ा गया था. जिसके बाद पुलिस सनोज के कहने पर संजीव साह के घर के पीछे से जेसीबी मशीन से खुदाई की तो दंग रह गयी थी. क्योंकि वहां से एक एके-47, 1 सेमी राइफल, एक रेगुलर पिस्टल, 4 रिवाल्वर, 1ऑरिजनल 7.65 एमएम का पिस्टल, तीन 7.65 एमएम का पिस्टल एवं 845 जिंदा कारतूस बरामद किया था.

इतना ही नहीं जब अगस्त 2018 में मुंगेर में एक के बाद एक कुल 22 एके-47 बरामद किया गया था. उसमें भी सनोज यादव की संलिप्ता सामने आई थी. वह भी एके-47 बरामदगी मामले के कांडों में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया. एनआइए कोर्ट में भी उसके खिलाफ कांड संख्या 323/2018 दर्ज है. जो अभी एनआईए कोर्ट में मामला चल रहा है.

मुफस्सिल थाने में दर्ज है कई कांड, इीडी में चल रहा मामला

 एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थाना में आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. उस पर मुफस्सिल थाना कांड संख्या- 219/03, 52/09, 118/09, 299/07, 305/09, 299/09, 305/09, 325/17, 323/18, 357/18 एवं नयारामनगर में 04/11 कांड दर्ज है. जबकि बेगूसाय जिले में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि मुफस्सिल कांड संख्या 357/ 18 का अप्राथमिकी अभियुक्त है. जो एके-47 बरामदगी को लेकर दर्ज है.

बताया जाता है कि सनोज यादव की संपत्ति जब्त को लेकर भी मामला चल रहा है. आर्थिक अपराध इकाई के प्रस्ताव पर प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी अंतिम सहमति दी थी. जिसके बाद उस पर इडी ने मामला दर्ज किया था. एसपी ने बताया कि ईडी के अंतर्गत पीएमएलए के अंतर्गत अभियुक्त सनोज की संपत्ति को जब्त करने का कार्यवाही चल रहा है.

Also Read : मुंगेर में अवैध हथियार निर्माता नाबालिग बच्चों को दे रहें ट्रेनिंग, पूरे देश में करते हैं तस्करी, पुलिस ने किया खुलासा

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version