ईरिमी जमालपुर के विकास पर रेलवे खर्च करेंगा 350 करोड़ की राशि
राणा गौरी शंकर, मुंगेर
गैर रेलकर्मियों को भी ईरिमी में मिलेगा प्रशिक्षण
बिहार में चल रही एक लाख करोड़ की रेल परियोजनाएं
मुंगेर : जमालपुर रेल कारखाना में 78.96 करोड़ की परियोजनाओं को शिलान्यास करने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत परियोजना के तहत बिहार में व्यापक स्तर पर रेलवे का विकास किया जा रहा है. राज्य में एक लाख करोड़ रूपये के रेल परियोजनाओं का कार्य चल रहा है. इसके तहत 98 रेलवे स्टेशनों का जहां नवनिर्माण हो रहा है, वहीं अन्य यात्री सुविधाओं को विस्तार किया जा रहा है. पहले बिहार में रेलवे का बजट लगभग एक हजार करोड़ का होता था. जबकि आज प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण में बिहार में रेल बजट का आकार 10 हजार करोड़ किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बिहार में 1832 किलोमीटर नई रेल पटरी बिछायी गयी. जो मलेशिया जैसे देश में कुल रेल पटरी नेटवर्क से अधिक है. जबकि इस दौरान पूरे देश में 34 हजार किलोमीटर रेल पटरी बिछायी गयी है. जो जर्मन जैसे समृद्ध राष्ट्र के कुल रेल पटरी से अधिक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है