मंत्री संग व्यापारिक संवाद कार्यक्रम में छाया रहा खास महाल का मुद्दा

व्यवसायियों के संगठन कैट की ओर से सोमवार को भगत सिंह चौक स्थित होटल हरि इंटरनेशनल में मंत्री संग व्यापारिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | May 19, 2025 8:41 PM
an image

मुंगेर. व्यवसायियों के संगठन कैट की ओर से सोमवार को भगत सिंह चौक स्थित होटल हरि इंटरनेशनल में मंत्री संग व्यापारिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, राजेश जैन, ललन ठाकुर, संतोष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम देर शाम तक चली और उसमें खास महाल का मुद्दा छाया रहा. कैट मुंगेर प्रमंडल के अध्यक्ष मनोज साह ने कहा कि मुंगेर के व्यापार को खास महाल जैसी काली व्यवस्था के कारण गति नहीं मिल पा रही है. जबकि अधिकांश बाजार खास महाल की जमीन पर बसा हुआ है. जिसके कारण व्यापारियों को बैंकों से रोजगार के लिए ऋण नहीं मिलता है. दवा दुकान के लाइसेंस का न तो नवीकरण हो रहा है और न ही नया लाइसेंस बन रहा है. उन्होंने बताया कि वर्षों पहले पत्थर उद्योग को बंद कर दिया गया. जिस पर बाजार की अर्थव्यवस्था टीकी हुई थी. इसके बंद होने से व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ और आर्थिक नुकसान बाजार को हुआ है. इतना ही नहीं हजारों परिवार जो इस उद्योग पर टिका हुआ था आज रोजगार के लिए पलायन कर गये हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को हथियार का लाइसेंस मुंगेर में नहीं मिल रहा है. जबकि कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिससे व्यापारी डरे हुए है. बैंक से पैसा लाने और जमा करने के लिए व्यापारियों को जाना होता है, अगर हथियार रहेगा तो इसका फायदा मिलेगा. असरगंज के व्यवसायी लालबहादुर ने बताया कि असरगंज अंचल मं 1902 के बाद का रेकर्ड नहीं है. दवा व्यवसायी बंटी जालान ने कहा कि खास महाल के कारण दवा व्यवसायियों को काफी नुकसान हो रहा है. एक दवा दुकानदार थे, जिनकी मौत हो गयी, लेकिन उसके बेटे को लाइसेंस आज तक नहीं दिया गया. एक स्वर्ण व्यवसायी ने कहा कि जो कारीगर सोना से जेबरात बनाने का काम करते है, उसके लिए सरकार की ओर से कोई कल्याणकारी याेजना नहीं चलायी जा रही है, जिसकी उनको जरूरत है. वरीय अधिवक्ता अमर सिन्हा ने कहा कि खास महाल के मकड़जाल में बिहार बुरी तरह से फंस गया है. जिसका खामियाजा जनता और व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है. मंत्री ने व्यवसायियों की समस्या सुनी और हर संभव निदान का आश्वासन दिया. मौके संजीव मंडल, दिनेश सिंह, हेमंत सिंह, भवेश जैन, संजय बबलू, सनत कुमार, शुभांकर झा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version