बिहार योग विद्यालय के संन्यासपीठ पादुका दर्शन में मना गुरु पूर्णिमा महोत्सव
बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने कहा कि सद्गुरु गायत्री हमारे जीवन व मन के अभावों को दूर कर एक लक्ष्य स्थापित करने में हमारी सहायता करती है. यह हमें खुद के साथ व दूसरों के साथ सत्संबंध का निर्माण करने में भी सहायक है. यह न केवल आपके और हमारे लिए, बल्कि पूरी मानवजाति के लिए एक अद्भूत प्रसाद है. वे गुरुवार को संन्यासपीठ पादुका दर्शन में चल रहे गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालूओं को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व उन्होंने अपने गुरू स्वामी सत्यानंद सरस्वती का पादुका पूजन किया.
काशी के पंडितों ने किया रूद्राभिषेक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है