सुबह व शाम में हुई वोटों की बारिश, दोपहर में रही गति धीमी
राणा गौरी शंकर, मुंगेर
मुंगेर विधान सभा क्षेत्र में सोमवार को हुए लोकसभा का चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. कुछ स्थानों पर जहां पुलिस एवं लोगों में झड़प हुई. वहीं कुछ स्थानों पर दूसरे के बदले मतदान देते हुए युवकों को पकड़ा गया. मतदान को लेकर जहां युवाओं व महिलाओं में खासा उत्साह रहा और महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें बूथों पर लगी रही. वहीं पहली बार वोट दे रहे युवा लोकतंत्र के महापर्व में स्वयं को शामिलकर उत्साहित नजर आये. मौसम के कारण सुबह व शाम में जहां जमकर वोटों की बारिश हुई, वहीं दोपहर में मतदान केंद्रों पर कम भीड़ देखी गयी.
सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ होने के पूर्व ही कई बूथों पर मतदाता वोट डालने पहुंच गये. शहरी क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग वोटर आइडी कार्ड व पर्ची लेकर केंद्र पर लाइन में लग गये और उन्होंने उस नारे को सफल किया, जिसमें पहले मतदान, फिर जलपान का नारा दिया गया था. मुंगेर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह व उनकी पत्नी जहां जिला परिषद स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाले और सेल्फी ली. वहीं नगर भवन स्थित पिंक बूथ पर दिन भर मतदाता आराम से वोट डालते रहे. आदर्श मध्य विद्यालय, बेकापुर को प्रशासनिक स्तर पर यूथ बूथ बनाया गया था. जहां सभी मतदान कर्मी युवा थे. दिन भर जहां मु्ंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह मुंगेर के साथ ही सूर्यगढ़ा के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया. वहीं वे कंट्रोल रूम में बैठकर पूरी मतदान व्यवस्था पर नजर बनाये हुये थे. इधर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद भी मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे. मुंगेर विधान सभा के दियारा क्षेत्रों में भी मतदाताओं ने निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सदर प्रखंड के मोहली में जहां स्थानीय विधायक प्रणव कुमार यादव ने वोट डालकर एनडीए के जीत का दावा किया. वहीं बरियारपुर के महदेवा उच्च विद्यालय बूथ पर राज्य सरकार के पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
————————————————————————————
वीरेंद्र कुमार, मुंगेर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है