नेशनल हाइवे से लेकर शहर की सड़कों पर लगेगा आईटीएमएस, हादसा और जाम से मिलेगी मुक्ति
पुलिस मुख्यालय के यातायात विभाग को आईटीएमएस लगाने का प्रस्ताव भेज दिया है.
By BIRENDRA KUMAR SING | June 17, 2025 6:37 PM
– मुंगेर शहर में 58 व नेशनल हाइवे पर लगेगा 22 आईटीएमएस, नियम तोड़ने वालों का कटेगा चालान प्रतिनिधि, मुंगेर ————————-आप यातायात नियमों को नहीं मानते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. क्योंकि आने वाले कुछ माह में मुंगेर शहर से लेकर जिले में गुजरने वाले एनएच और एसएच पर इंटिग्रेटड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली) लगने की कवायद तेज हो गयी है. ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने जहां पुलिस मुख्यालय के यातायात विभाग को आईटीएमएस लगाने का प्रस्ताव भेज दिया है. जिसमें निगम प्रशासन ने शहर के 58 स्थानों पर इस प्रणाली को स्थापित करने को लेकर जगह को चिह्नित किया है. इससे न सिर्फ दुर्घटना में कमी आयेंगी, जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि अनुशासित व सुरक्षित यातायात की भी स्थापित होगी.
हाइवे पर लगेंगा 22 आईटीएमएस, मुख्यालय भेजा गया प्रस्ताव
पुलिस मुख्यालय यातायात प्रभाग की ओर से पिछले दिनों जिले से गुजरने वाली हाईवे पर आईटीएमएस की स्थापना के लिए स्थान चिह्नित कर सूची मांगी थी. यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने कई दिनों तक जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया और 22 स्थानों पर आईटीएमएस लगाने के लिए जगह का चयन करते हुए सूची मुख्यालय को भेज दिया. जो सूची मुख्यालय को भेजी गयी है. उसमें एनएच-80 के 39 किलोमीटर में तेलिया तालाब चौक, मस्जिद मोड़, नौवागढ़ी बाजार, हेमजापुर बाजार, सफियासराय चौक, शहीद चौक हेरूदियारा, सिंघिंया चौक, चौक बाजार बरियारपुर, एनएच-333 बी 4 किलोमीटर क्षेत्र में कृष्णा सेतु पुल और चंडिका स्थान शामिल है. जबकि एनएच-333 के 42 किलोमीटर क्षेत्र में गंगटा मोड़, बनहरा मोड़, रायपुरा हटिया, नंदलाल वसु चौक, अंबेदकर चौक खड़गपुर, तारापुर मोड़, धपरी मोड़, एनएच-22 के 32 किलोमीटर क्षेत्र के तारापुर चौक, पुरानी बस स्टैंड, तीन माइल गनैली चौक, अंबेडकर चौक संग्रामपुर और एसएच–80 के 4 किलोमीटर क्षेत्र में पड़ने वाला नजरी गंगटा जंगल शामिल है.
शहर के 58 स्थानों पर लगेगा आईटीएमएस, सुगम होती यातायात
नगर निगम की ओर से भी शहर में आईटीएमएस की स्थापना की जायेंगी. ताकि शहर में यातायात नियमों का पालन हो सके और जाम से शहर को मुक्ति मिले तथा यातायात सुगम हो. इसके लिए पिछले दिनों निगम प्रशासन के अधिकारी, यातायात डीएसपी एवं आईटीएमएस स्थापित करने वाली निजी एजेंसी के टीम के साथ शहर का भ्रमण किया था. जिसमें निगम क्षेत्र में पड़ने वाले सड़कों पर 58 जगहों पर आईटीएमएस लगाने के लिए जगह का चयन किया गया है.
कहते हैं ट्रैफिक डीएसपी
ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि जिले से गुजरने वाले हाइवे पर 22 स्थानों पर आईटीएमएस स्थापित करने के लिए मुख्यालय को सूची भेज दिया गया है. जबकि निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में 58 जगहों पर आईटीएमएस स्थापित किया जायेगा. तीन-चार महीनों में यह सिस्टम मुंगेर जिले में स्थापित होने की संभावना है. इसके स्थापित होने हादसों और जाम में कमी आयेंगी और गलत गतिविधियों पर भी लगाम लगेंगा.
बॉक्स
कैमरा, सेंसर, सिग्नल लाइट व अन्य तकनीक का होगा इस्तेमाल
मुंगेर : इंटिग्रेटड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) अत्याधुनिक तकनीक से लैस एक यातायात प्रणाली है. जो कैमरों, सेंसरों, सिग्नल लाइट और अन्य उपकरण के बल पर ट्रैफ़िक उल्लंघन का पता लगायेंगी. यह प्रणाली विभिन्न स्रोतों से डेटा एकत्र करेगी. जैसे कि यातायात की गति, घनत्व, सड़क की स्थिति और फिर इस जानकारी को एक केंद्रीय प्रणाली में संसाधित करेगी. सिंग्नल लाइट से जहां ट्रैफिक को कंट्रोल किया जायेगा. वहीं ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा से वाहनों का नंबर पढ़ा जायेगा. स्पीडो मीटर से वाहनों के गति का पता किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .