बच्चों से लेकर वृद्धों तक के लिए मनोरंजन के सभी साधन होंगे उपलब्ध
जमालपुर शहर को मेट्रोपोलिटन कल्चर की तर्ज पर हाईटेक बनाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. इसके लिए सेंट्रलाइज्ड रीक्रिएशन सेंटर का निर्माण किया जाना है. नगर परिषद जमालपुर में आयोजित बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है और सभी पार्षदों ने भी इस पर अपनी सहमति प्रदान की है. अब इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है.
चार एकड़ जमीन की होगी आवश्यकता
बताया गया कि शहर के लोगों को एक ही स्थान पर मनोरंजन की तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बृहद पैमाने पर रूपरेखा तैयार की गयी है. क्योंकि जमालपुर प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. इसलिए प्राकृतिक और रमणीक स्थल पर लोगों को कई ऐसी सुविधा एक साथ देने की व्यवस्था की जा रही है. जहां प्रतिदिन नियमित रूप से लोग पहुंच सकें. रीक्रिएशन सेंटर के निर्माण के लिए लगभग चार एकड़ जमीन की आवश्यकता पड़ेगी. इस जमीन को उपलब्ध करने के लिए बियाडा से जमीन लेने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने बताया कि काली पहाड़ी से सटे बियाड़ा की जमीन पर नगर परिषद प्रबंधन ने रीक्रिएशन सेंटर बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. अगर बियाड़ा से जमीन उपलब्ध हो जाती है, तो शहर के लोगों को एक अच्छी सौगात मिल जाएगी.
रीक्रिएशन सेंटर में सात प्रकार की मिलेगी सुविधा
प्रस्तावित रीक्रिएशन सेंटर में एक ही स्थान पर सात प्रकार की सुविधा लोगों को मिलेगी. इसके तहत एम्यूजमेंट पार्क जहां लोगों को अलग-अलग प्रकार के खेलने की सामग्री, टेंपरेलिंग पार्क में मनोरंजन के कई साधन, बच्चों के खेलने के लिए तरह-तरह के उपकरण, वाटर पार्क, महानगर की तर्ज पर रंग बिरंगी रोशनी से जगमग रहेगा. वहीं मेडिटेशन कम योगा सेंटर, जॉगिंग ट्रेक, ओपन जिम, म्यूजिक सेंटर की सुविधा विकसित की जायेगी. इन सुविधाओं के विकसित होने से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है