हैंडबॉल फाइनल मुकाबले में जमालपुर ने बरौनी को 9-4 से हराया
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में तीन दिवसीय केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग अंडर 17 एवं अंडर 14 बालिका वर्ग के दूसरे दिन जमालपुर की छात्राओं ने बेहतर किया
By DHIRAJ KUMAR | April 29, 2025 10:38 PM
जमालपुर.
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में तीन दिवसीय केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना संभाग अंडर 17 एवं अंडर 14 बालिका वर्ग के दूसरे दिन जमालपुर की छात्राओं ने बेहतर किया. साथ ही अंडर 17 हैंडबॉल फाइनल जीत लिया. दूसरे दिन केंद्रीय विद्यालय संगठन संभागीय कार्यालय पटना के सहायक आयुक्त पूर्णेन्दु मंडल ने खेल स्थल का औचक निरीक्षण किया. साथ ही प्राचार्या संतोष चौधरी को धन्यवाद दिया. दूसरे दिन के खेल में अंदर 17 हैंडबॉल फाइनल मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय जमालपुर की टीम ने केंद्रीय विद्यालय बरौनी को 9-4 से हरा दिया. वहीं अंदर 17 वॉलीबॉल के लीग मैच में केंद्रीय विद्यालय सोनपुर ने शिवहर को 2-0 से हराया. बुधवार को केंद्रीय विद्यालय गढ़ा और बांका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल में जीत हासिल करने वाली टीम अब राष्ट्रीय स्तर पर पटना संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे. दूसरे दिन के खेल में संतोष कुमार शारीरिक शिक्षा एवं गेम कोच राकेश कुंदन के अतिरिक्त इप्शिता, मधु नितेश, सत्यव्रत भास्कर, अवनीश, शशि प्रकाश, सोनिया और प्रीति का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .