बरियारपुर. बरियारपुर के महदेवा मध्य विद्यालय के मैदान पर खेले जा रहे सात दिवसीय सद्भावना कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को इलेवन स्टार जमालपुर का मुकाबला फुटबॉल एकेडमी पटना से हुआ. इससे पूर्व डॉ सुधीर कुमार एवं पीएचसी बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया. मैच रेफरी मो. सलाम ने दोनों टीमों के कप्तान के बीच टॉस कराते हुए खेल को प्रारंभ करवाया. खेल के शुरुआती दौर से ही जमालपुर टीम के खिलाड़ियों ने पटना टीम पर दबाव बनाये रखा और एकरतफा मुकाबला हुआ. मैच के पहले हाफ में 18वें मिनट पर जमालपुर टीम के आशीम बेसरा ने पहला गोल दागा. वहीं 60वें एवं 70वें मिनट में विजेंद्र कुमार ने दो गोल दागा. इस प्रकार जमालपुर की टीम ने पटना के विरुद्ध तीन गोल दागकर मैच जीत लिया. वहीं पटना की टीम एक भी गोल करने में सफल नहीं हो पायी. खेल के दौरान जमालपुर टीम के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन एवं गोल करने पर सीटी एवं तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला अफजाई करते रहे. मैच में सहायक रेफरी की भूमिका मो. रज्जी एवं मनीष कुमार ने निभाई. जबकि ऑफिशियल रेफरी जयप्रकाश पंडित थे. कार्यक्रम के सफल संचालन में सचिव मुकेश कुमार सिंह, अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष गगन कुमार, फुटबॉल प्रेमी विद्यानंद साह, दिलीप कुमार, जयप्रकाश सिंह, विजय सिंह, अनिल चौधरी सहित अन्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें