श्रावणी मेला पर चलेंगी जमालपुर-देवघर-जमालपुर स्पेशल ट्रेनें
श्रावणी मेला को लेकर रेलवे ने अपनी तैयारी आरंभ कर दी है. इस सिलसिले में रेलवे ने श्रावणी मेला के दौरान जमालपुर से सुल्तानगंज और जमालपुर से देवघर के लिए मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की है
By DHIRAJ KUMAR | June 14, 2025 10:58 PM
जमालपुर.
श्रावणी मेला को लेकर रेलवे ने अपनी तैयारी आरंभ कर दी है. इस सिलसिले में रेलवे ने श्रावणी मेला के दौरान जमालपुर से सुल्तानगंज और जमालपुर से देवघर के लिए मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके अतिरिक्त आठ एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन में देने का भी निर्णय लिया गया है. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ दीप्तिमोय दत्ता ने बताया कि देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रावणी मेला देश भर के भगवान शिव भक्तों के लिए प्रमुख आकर्षण में से एक है. इस अवसर पर हजारों तीर्थ यात्री देवघर और सुल्तानगंज क्षेत्र में आते हैं और वह वहां पहुंचने के लिए सबसे सुरक्षित और तेज परिवहन के साधन के रूप में रेल मार्ग को प्राथमिकता देते हैं. इसको देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने श्रावणी मेला अवधि के दौरान सुल्तानगंज स्टेशन पर यात्री विशेष ट्रेन और मेल एक्सप्रेस ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है. श्रावणी मेला के दौरान 11 जुलाई से 9 अगस्त तक जमालपुर से सुल्तानगंज के बीच श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. 03480 डाउन जमालपुर-सुल्तानगंज श्रावणी मेला पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से सुबह 9:05 बजे प्रस्थान करेगी. जो पूर्वाह्न 10:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. जबकि 03479 अप सुल्तानगंज- जमालपुर मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन सुल्तानगंज से पूर्वाह्न 11:15 बजे प्रस्थान कर अपराह्न 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन जमालपुर और सुल्तानगंज के बीच मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी. इसी प्रकार 03442 डाउन जमालपुर-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 10 अगस्त के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी. 03442 डाउन जमालपुर-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल जमालपुर से सुबह 5:10 बजे देवघर के लिए रवाना होगी. जो पूर्वाह्न 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी. जबकि 03441 अप देवघर-जमालपुर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल देवघर से अपराह्न 15:45 बजे रवाना होगी और रात्रि 20:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी. इसके अतिरिक्त देवघर-गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .