असरगंज. जमुई के पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद रविवार को अपने पैतृक गांव असरगंज प्रखंड के मकवा पहुंचे. जहां अंबिका देवी सेवा सदन में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम प्रसाद साह की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने मकवा गांव में स्थापित मकेशवरी दुर्गा मंदिर में अपनी अधिवक्ता पत्नी देविका रानी के साथ माथा टेका और अपने पिता रामधनी मंडल के साथ बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि मैं गांव से जुड़ा हुआ हूं और हमेशा जुड़ा रहूंगा. उन्होंने अपनी जीवनी की चर्चा करते हुए क्षेत्र के युवाओं से कड़ी मेहनत कर लक्ष्य हासिल करने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों का मैं कितना काम आ पाऊंगा उसे मैं अपना भाग्य समझूंगा. वहीं मैट्रिक परीक्षा के स्टेट सकेंड टॉपर मकवा गांव निवासी प्रियांशु राज को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया. मौके पर अर्जुन साह, मनोज साह, निमेश कुमार, अर्जुन पंजियारा, डॉ राकेश कुमार, उमेश पंजियारा, दीपक कुमार, मुन्ना साह, अशोक पंजियारा, सुबोध साह, अनिल वैद्य प्रो. रामाशीष पूर्वे, अरुण साह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें