बिहार की राजनीति में एक नया विकल्प प्रस्तुत कर रहा जनसुराज

बिहार की राजनीति में जनसुराज पार्टी ने आम लोगों को एक नया विकल्प दिया है, ताकि बिहार के विकास को बाधित रखने वाले राजनेताओं को सबक सिखाया जा सके.

By AMIT JHA | June 29, 2025 7:38 PM
feature

मुंगेर. बिहार की राजनीति में जनसुराज पार्टी ने आम लोगों को एक नया विकल्प दिया है, ताकि बिहार के विकास को बाधित रखने वाले राजनेताओं को सबक सिखाया जा सके. पार्टी ने गांव-गरीब, युवा-बेरोजगार, किसान-मजदूर की समस्याओं को लेकर जनता के बीच अपनी पैठ बनायी है. ये बातें जनसुराज पार्टी के जिला मुख्य प्रवक्ता कुंवर चंद्रेश एवं पार्टी के मुंगेर जिला प्रभारी रमेश सिंह ने कर्ण विहार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही. नेताओं ने कहा कि जनसुराज के प्रनेता प्रशांत किशोर ने बिहारवासियों के दर्द को महसूस किया है और उनके नेतृत्व में संगठन आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर परफॉमेंस करेगी. पार्टी ने यह तय किया है कि जिन लोगों ने बिहार की राजनीति को अपना जागीर बना कर रखा है और विकास को अवरुद्ध किया है, उसे उखाड़ फेंके. वास्तव में बिहार की राजनीति पर कुछ खास लोगों का कब्जा रहा है तथा आम जनता की भागीदारी इसमें सुनिश्चित नहीं हो पा रही है. बिहार के युवा न सिर्फ रोजी-रोजगार के लिए, बल्कि पढ़ाई के लिए भी पलायन कर रहे हैं. यह व्यवस्था अत्यंत ही पीड़ादायक है. मौके पर संगठन के नेता दिनेश सिंह, रोहित सिन्हा, आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version