तारापुर मंगलवार की देर रात बारिश के बीच बेखौफ चोरों ने तारापुर थाना क्षेत्र के रणगांव चौक स्थित कल्याणी ज्वेलर्स में चोरी कर ली. जहां से चोरों ने लगभग 6 लाख रूपये के आभूषण चुरा लिये. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दुकान की जांच की गयी. पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार छोटू कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात वह दुकान बंद कर घर चला गया. बुधवार की सुबह जब उसके दुकान के कर्मी ने आकर दुकान खोला तो देखा की दुकान के दीवार में सेंघ लगाकर चोरों ने दुकान में चोरी कर ली है. दुकानदार ने बताया कि चोरों ने उसके दुकान में रखे लगभग 5 से 6 लाख रूपये के जेवर चुरा लिये. इस दौरान चोरों ने उसके दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीभीआर बॉक्स भी चुरा लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. दुकानदार ने बताया कि चोरी को लेकर पहले थाना फोन किया गया तो एक अधिकारी ने कहा कि वह बाहर है और फोन काट दिया. जब दूसरे अधिकारी को फोन लगाया तो उन्होंने भी कहा कि वह बाहर है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक को फोन करने पर एक घंटे बाद पुलिस दुकान पर पहुंची. इधर मामले को लेकर तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस दुकान पर भी पहुंचकर जांच की है. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें