व्यवसायी के बंद घर का ताला काट कर लाखों के जेवरात की चोरी

चोरों ने आलमीरा तोड़ कर पांच हजार नगद सहित लाखों रूपये केे सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली

By BIRENDRA KUMAR SING | July 15, 2025 6:12 PM
an image

मुंगेर मुंगेर शहर के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मंगलबाजार गुमटी नंबर-3 निवासी व्यवसायी नागेश्वर साह के बंद घर का सोमवार की रात ताला काट कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने आलमीरा तोड़ कर पांच हजार नगद सहित लाखों रूपये केे सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ वासुदेवपुर थाना में लिखित शिकाशत किया है. बताया जाता है नागेश्वर साह ने मंगलबाजार गुमटी नंबर-3 में नया मकान बनाया है. पिछले महीने उसके पुत्र कन्हैया कुमार की शादी इसी नवनिर्मित मकान में हुई थी. उसकी पोतहु के जेवरात उसी मकान के दो आलमारियों में रखा था. सोमवार को सभी लोग पुराने मकान में आ गये थे. मंगलवार की सुबह जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो दंग रहे गये. क्योंकि मुख्य गेट का दोनों ताला कटा हुआ था. जब घर के अंदर गये तो देखा कमरा खुला हुआ है और आलमीरा का समान बिखड़ा पड़ा हुआ है. पीड़ित नागेश्वर साह ने वासुदेवपुर थाना में आवेदन देकर कहा कि उसके नव बहु के सोने का टीका, नथ, मंगलसूत्र, गले का लॉकेट, कान का टॉप, नथुनी, चेन, चांदी का पायल, चाभी रिंग सहित अन्य जेवरात चोरी कर लिया. जिसकी कीमत तीन से चार लाख होगी. वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि नागेश्वर साह के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस चोर गिरोह के सदस्यों को शिनाख्त करने में जुट गयी है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version