Munger news : कांवरिया वाहनों को इस बार एनएच-80 पर झेलनी होगी मुसीबत

Munger news : राष्ट्रीय उच्च पथ-80 के चौड़ीकरण व पक्कीकरण का कार्य अधूरा है. अनेक स्थानों पर आधी सड़क का ही निर्माण हो पाया है और आधी सड़क कच्ची है.

By Sharat Chandra Tripathi | July 8, 2024 7:29 PM
an image

Munger news : श्रावणी मेला प्रारंभ होने में अब महज 12 दिन ही शेष है और प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. कांवरिया पथ पर अधिकारियों का दौरा प्रारंभ हो गया है. व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने की कवायद तेज हो गयी है. इन सबके बीच इस बार राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर कांवरिया वाहनों को फजीहत झेलनी होगी, क्योंकि मुंगेर से बरियारपुर होते हुए सुल्तानगंज तक राष्ट्रीय उच्च पथ-80 के चौड़ीकरण व पक्कीकरण का कार्य अधूरा है. अनेक स्थानों पर आधी सड़क का ही निर्माण हो पाया है और आधी सड़क कच्ची है. इससे होकर कांवरिया वाहनों को सुल्तानगंज पहुंचना है. राष्ट्रीय उच्च पथ-80 की पक्कीकरण व चौड़ीकरण इस क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है. निर्माण एजेंसी एवं एनएच डिविजन की लापरवाही से काम मंथर गति से चल रहा है. हालत यह है कि मुंगेर से बरियारपुर तक अधिकतर स्थानों पर सड़क का एक साइड ही निर्माण किया गया है, जबकि दूसरी साइड सड़क पूरी तरह कच्ची है. इसके कारण वाहनों के रफ्तार पर लगातार ब्रेक लगता रहा है. कई-कई घंटे इस मार्ग में वाहनों को जाम की समस्या से जूझनीपड़ती है और यहां यात्रा कष्टप्रद हो गयी है.

वन-वे है सड़क, आधी पक्की-आधी कच्ची

एनएच-80 के निर्माण के गुणवत्ता पर यूं तो सवाल उठता रहा है और प्रशासनिक आदेश-निर्देश के बावजूद निर्माण का कार्य मंथर गति से चल रहा है.सड़क आधी पक्की व आधी कच्ची है. निर्माण एजेंसी द्वारा जो सड़क की ढलाई की जा रही है, वह वन-वे की जा रही है. अर्थात एक ओर सड़क बनायी जा रही है, तो दूसरी ओर सड़क कच्ची है. इसके कारण पूरी तरह सड़क का उपयोग नहीं हो पा रहा.सफियाबाद रेलवे गुमटी के समीप एक ओर सड़क का निर्माण किया गया है, जिसके कारण दिनभर रुक-रुक कर वाहनों से जाम लगता रहता है. यही हालत बरियारपुर काली स्थान व गांधीपुर के समीप है, जहां आधी सड़क ही पक्की हो सकी है. इस कारण एक बार में दो वाहन इस सड़क पर आर-पार नहीं कर पाते. इधर, गांधीपुर गांव के समीप निर्माणाधीन एनएच पर दरार पड़ने लगी है, जिससे इससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उत्पन्न हो गया है.

निर्माण कार्य की धीमी गति पर डीएम नाराज

मुंगेर से बरियारपुर के बीच बन रही सड़क के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें एनएच-80 के कार्यपालक अभियंता, एनएचएआइ के अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे. जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से श्रावणी मेला प्रारंभ होनेवाला है.सड़क निर्माण कार्य की गति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि श्रावणी मेला के पूर्व तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाएगा.

एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगले एक सप्ताह के अंदर मुंगेर-बरियारपुर सड़क का निर्माण दोनों ओर से हर हाल में पूर्ण कर लें, ताकि श्रावणी मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं एवं कांवरिया वाहनों को वाहन परिचालन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई जगह सड़क के बीच में निर्माण कार्य अधूरा है, जहां बहुत बड़े-बड़े गड्ढे दिखते हैं. ऐसी स्थिति में श्रावणी मेला के दौरान वाहनों के परिचालन में दुर्घटना की आशंका भी बनी रहेगी. इसलिए शेष बची सड़क के निर्माण कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर इसकी जानकारी दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version