डेढ़ घंटे लेट चली खगड़िया-जमालपुर डेमू चार व कवि गुरु एक्सप्रेस
खगड़िया-जमालपुर डेमू लगभग 4 घंटे लेट चलकर जमालपुर पहुंची. जबकि हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस भी लगभग डेढ़ घंटे लेट चली
By DHIRAJ KUMAR | June 15, 2025 10:48 PM
जमालपुर.
खगड़िया-जमालपुर डेमू लगभग 4 घंटे लेट चलकर जमालपुर पहुंची. जबकि हावड़ा-जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस भी लगभग डेढ़ घंटे लेट चली. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. जानकारी के अनुसार खगड़िया से चलकर जमालपुर आने वाली 73463 अप डेमू ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय संध्या 19:30 बजे है, परंतु यह ट्रेन लगभग 4:15 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर रात्रि 23:45 बजे जमालपुर पहुंची. इसी प्रकार 13015 अप हावड़ा-जमालपुर कवि गुरु एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय रात्रि 21:35 बजे है, परंतु यह ट्रेन 23:17 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस मध्य रात्रि 12:19 बजे के बजाय लगभग 1:38 बजे जमालपुर आई. जबकि 73426 डाउन क्यूल-जमालपुर डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय 23:45 बजे से लगभग 3 घंटे लेट चलकर 2:30 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त 73462 डाउन जमालपुर-मानसी डेमू ट्रेन जमालपुर से अपने निर्धारित समय प्रातः 9:30 बजे गंतव्य के लिए रवाना नहीं हो पाई और यह ट्रेन लगभग एक घंटा 17 मिनट लेट से 10:47 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान की, परंतु मानसी तक ट्रेन 3 घंटा 11 मिनट लेट हो गई. जो अपने निर्धारित समय पूर्वाहन 10:35 बजे के बजे अपराह्न 13:46 बजे मानसी पहुंची. इसके कारण मानसी से आने वाली 73461 अप डेमू ट्रेन जमालपुर लगभग 3 घंटे 24 मिनट लेट से चलकर अपने निर्धारित समय अपराह्न 12:25 बजे के बजाय 15:50 बजे जमालपुर पहुंची. इतना ही नहीं जमालपुर से तिलरथ के लिए रवाना होने वाली 73454 डाउन डेमो ट्रेन अपने निर्धारित समय अपराह्न 13:00 के बजाय संध्या 16 बजे के बाद जमालपुर से तिलरथ के लिए रवाना हुई. जो तिलरथ अपने निर्धारित समय अपराह्न 14:50 बजे के बजाय संध्या 17:45 बजे पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .