खड़गपुर के छह परीक्षा केंद्रों पर 5185 छात्र-छात्राएं आज देंगे परीक्षा

परीक्षार्थी जूता-मौजा में नहीं बल्कि चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 7:35 PM
an image

हवेली खड़गपुर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा सोमवार से मैट्रिक परीक्षा ली जायेगी. खड़गपुर अनुमंडल के छह परीक्षा केंद्रों पर 5185 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. जानकारी देते हुए एसडीओ राजीव रौशन ने बताया कि निर्धारित समय अवधि के बाद परीक्षार्थीयों को केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षार्थी जूता-मौजा में नहीं बल्कि चप्पल पहनकर परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे. केंद्रों पर सीसीटीवी और फ्रिस्किंग की व्यवस्था होगी. परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के 500 गज के परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल वर्जित रहेगा. खड़गपुर में कुल छह परीक्षा केद्र बनाए गए हैं. जहां 5185 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा को लेकर सुपर जोनल दंडाधिकारी एसडीओ राजीव रौशन, एसडीपीओ चंदन कुमार, जोनल दंडाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन, सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, पीजीआरओ शशिभूषण कुमार शशि, खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, गश्ती पदाधिकारी बीडीओ प्रियंका कुमारी, एसआइ अखिलेश कुमार राम, बीपीआरओ मनोज कुमार, प्रीतम कुमार होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version