ट्रेन ढाई घंटे लेट जमालपुर पहुंची किऊल-जमालपुर डेमू

जमालपुर से होकर गुजरने वाली डेमू ट्रेनों का विलंब परिचालन लगातार जारी है

By DHIRAJ KUMAR | June 18, 2025 10:59 PM
an image

जमालपुर.

जमालपुर से होकर गुजरने वाली डेमू ट्रेनों का विलंब परिचालन लगातार जारी है. पैसेंजर ट्रेन से अधिकतर स्थानीय लोग चलते हैं और डेमू ट्रेनों के विलंब परिचालन से यात्री परेशान रहते हैं. खासकर दोपहर के समय जमालपुर से तिलरथ एवं संध्या में जमालपुर से खगड़िया जाने वाली ट्रेन का हाल और भी बदहाल है. बताया गया कि किऊल से चलकर जमालपुर आने वाली डेमू ट्रेन प्रतिदिन लगभग दो से ढाई घंटे लेट चलती है. मंगलवार की रात 23:45 बजे जमालपुर पहुंचने वाली यह डेमू ट्रेन मध्य रात्रि के बाद 2:30 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त रैक उपलब्ध नहीं रहने के कारण जमालपुर से रवाना होने वाली 73436 डाउन जमालपुर-भागलपुर डेमू ट्रेन भी अपने निर्धारित समय संध्या 18:55 बजे के बजाय रात्रि 23:38 बजे जमालपुर से प्रस्थान कर पाई. वहीं सहरसा से चलकर जमालपुर आने वाली 05509 अप स्पेशल ट्रेन भी लगभग पौने तीन घटे लेट चलकर जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 8:05 बजे था. परंतु यह ट्रेन 10:50 बजे जमालपुर पहुंची. एक अन्य स्पेशल ट्रेन भी एक घंटा लेट चली. जबकि 03266 डाउन राजगीर-खगड़िया स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय 10:52 बजे के बजाय अपराह्न 12:00 बजे जमालपुर पहुंची. वहीं जमालपुर से तिलरथ जाने वाली 73454 डाउन डेमू ट्रेन भी जमालपुर से अपने निर्धारित समय अपराह्न 13:00 के बजाय डेढ़ घंटा विलंब से 14:27 बजे तिलरथ के लिए रवाना हुई. जबकि जमालपुर से खगड़िया जाने वाली 73464 डेमू ट्रेन 17:15 के बजाय 18:25 बजे जमालपुर से रवाना हुई. हालांकि दोपहर के समय जमालपुर से तिलरथ एवं संध्या में जमालपुर से खगड़िया जाने वाली डेमू ट्रेन का लगातार विलंब परिचालन जारी है. जिसके कारण यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. कभी-कभी तो इन्वायरी में सूचना पट पर जमालपुर-खगड़िया वाली डेमू ट्रेन के संदर्भ में सूचना नहीं है की जानकारी दी जाती है. ऐसे में यात्री और भी परेशान हो जाते हैं. इसके अतिरिक्त डाउन 03436 आनंद विहार-मालदा समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय 15:47 बजे के बजे 17:25 बजे जमालपुर पहुंची.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version