तीन मासूम बच्चों को छोड़कर मां हुई प्रेमी संग फरार

गुरुवार को रूपा देवी अपने प्रेमी के साथ तीनों मासूम बच्चों को घर में छोड़कर फरार हो गई

By RANA GAURI SHAN | July 25, 2025 8:09 PM
an image

* समाज के लोगों ने बच्चों को पुलिस की मदद से पहुंचाया बाल संरक्षण गृह जमालपुर कहते हैं कि बच्चा जब जन्म लेता है तो सबसे पहले उसकी जुबान से मां शब्द निकलता है और मां अपने बच्चों के लिए बड़ी से बड़ी विपत्ति के लिए टकरा जाती है, परंतु एक कलयुगी मां अपने तीन मासूम बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई. हाल यह हो गया कि तीनों बच्चों को बीती रात सड़क पर गुजरना पड़ा. मामला जमालपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 बालीपुर दास टोला का है. वहीं समाज के लोगों द्वारा शुक्रवार को बच्चों को पुलिस की मदद से बाल सरंक्षण गृह पहुंचाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपा देवी का प्रेम प्रसंग उसके अपने ही चचेरे देवर के साथ चल रहा था. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उसका पति राहुल कुमार दास जेल में है. रूपा देवी को तीन बच्चे हैं. जिसमें 5 वर्षीय सृष्टि कुमारी, 3 वर्षीय सिद्धार्थ और 2 वर्षीय रुद्रा है. ग्रामीणों के अनुसार पिछले दिनों मुंगेर के कंपनी गार्डन में रूपा देवी अपने प्रेमी प्रेम कुमार के साथ घूमने गई थी. जिसकी भनक उसके पति राहुल कुमार दास को लग गई. राहुल कुमार दास के वहां पहुंचने पर उसकी पत्नी और प्रेमी के साथ उसका झगड़ा हो गया. इस बीच मारपीट भी हुयी. जिसमें राहुल कुमार दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इसके बाद रूपा देवी अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी. इस बीच गुरुवार को रूपा देवी अपने प्रेमी के साथ तीनों मासूम बच्चों को घर में छोड़कर फरार हो गई. जिसके बाद तीनों बच्चे को सड़क पर ही रात गुजारने पर विवश होना पड़ा. जानकारी लगने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तीनों बच्चों जमालपुर थाना पहुंचाया गया. जहां पुलिस की मदद से तीनों बच्चों को मुंगेर बाल संरक्षण गृह में भेजा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version