मुंगेर. प्लस टू उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्ज़ापुर बरदह में रविवार को यातायात नियमों व साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बच्चों को जहां ट्रैफिक रूल्स का पाठ पढ़ाया, वहीं साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दी. उन्होंने बच्चों और शिक्षकों को बताया कि हर हाल में यातायात नियम का पालन करना चाहिए. क्योंकि यह वाहन चलाने वाले और सड़कों पर चलने वाले दोनों के जिंदगी और मौत से जुड़ा हुआ है. थोड़ी सी लापरवाही जान को न सिर्फ जोखिम में डाल देंगी, बल्कि जिंदगी भी छीन लेंगे. मोटर साइकिल चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें. बिना सीट बेल्ट के वाहन नहीं चलाये. उन्होंने साइबर सुरक्षा के प्रति भी बच्चों को जागरूक किया और अनजान कॉल, लिंक और व्हाटसएप कॉल को इग्नोर करने और साइबर फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल करने व साइबर थाना में शिकायत दर्ज करने के लिए जागरूक किया. मौके पर अधिवक्ता मो जहांगीर, मो शाहीद हुसैन, मो शहाबुद्दीन, मो सोएव सरदार, मो सहरूदीन, मो शहनवाज, मो एहतेशाम, मो रिजबान सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें