मोहर्रम को लेकर अनुमंडल कार्यालय व खड़गपुर थाना में हुई शांति समिति की बैठक
मार्हरम त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर मंगलवार को अनुमंडल सभागार एवं खड़गपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. एसडीओ राजीव रौशन ने मोहर्रम पर निकलने वाले अखाड़ा समिति कों जुलूस का रूट चार्ट एवं समय का पालन करने के साथ ही लाइसेंस लेने का निर्देश दिया.
मोहर्रम जुलूस में हथियार व डीजे का नहीं होगा प्रयोग
एसडीओ ने अखाड़ा समिति के सदस्यों काे आधार कार्ड जमा करने, लाउडस्पीकर के लिए आवेदन देने, डीजे नहीं बजाने के साथ हथियार का प्रयोग नहीं करने की बात कही. एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि जुलूस में मिलन नहीं होगा और किसी भी प्रकार का उपद्रव होने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इधर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में आयोजित बैठक में खाजेचक, शेख टोला, तिलवरिया, भूसीचक, बौखरा सहित अन्य मुहल्ले के लोगों ने मोहर्रम पर जुलूस निकाले जाने की बात कही. जबकि कुछ ने जुलूस नहीं निकालने की बात कही.
नौजवान अपना कैरियर बर्बाद नहीं करेंगे, उपद्रव के नहीं बने भागीदार
एसडीपीओ अनिल कुमार ने कहा कि एक दिन के उत्साह में नौजवान अपना जीवन बर्बाद नहीं करें. अपना कैरियर पर ध्यान दें. कानून के दायरे में रहे और किसी के बहकावे में नहीं रहें. पूरे जुलूस का अखाड़ा समिति वीडियोग्राफी करायेंगे, ताकि उपद्रव होने पर उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा सके. धारदार हथियार की इजाजत नहीं है. खड़पुर थानाध्यक्ष ने कहा कि जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना होगा और संबंधित अखाड़ा समिति को 50 लोगों का आधार कार्ड देना होगा. मौके पर बीडीओ प्रियंका कुमारी, सीओ हलेंद्र कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी आशीष यादव, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, रजनीश झा, इनामुल हक, नईम खान, शंभू केशरी, राकेश चंद्र सिन्हा, इनाम हसन, वार्ड पार्षद शिरीन नाज, गजनफर अली खान, तस्लीमुद्दीन, नईम खान, हीरा अंसारी, अनवर सहित प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे.
बॉक्स
जुलूस में शराब के नशे में धुत पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है