आसक्ति से बचने के लिए सुने आत्मा की आवाज

आसक्ति से बचने के लिए सुने आत्मा की आवाज

By BIRENDRA KUMAR SING | July 29, 2025 12:03 AM
an image

मुंगेर. साहित्यिक संस्था साहित्य प्रहरी की गोष्ठी मंगल बाजार स्थित संस्था के अध्यक्ष यदुनन्दन झा द्विज के आवासीय परिसर में उनकी ही अध्यक्षता में हुई. जिसका संचालन शिवनन्दन सलिल ने किया. जिसमें साहित्यकार यदुनंदन झा द्विज रचित काव्य अर्जुनमोह पर जहां चर्चा हुई, वहीं भव्य कवि गोष्ठी में कवियों ने एक से बढ़ कर एक कविता का पाठ किया. कार्यक्रम के प्रथम चरण में यदुनंदन झा द्विज रचित काव्य “अर्जुन मोह ” पर चर्चा हुई. जिसमें मुख्यवक्ता अवकाश प्राप्त आरडीडी कुंदन थे. वक्ताओं ने कहा कि आज हर मानव किसी न किसी मोह से ग्रस्त है. उस मोह से आत्मा रूपी कृष्ण की आवाज सुन कर बचा जा सकता है. कार्यक्रम के दूसरे चरण में कवि गोष्ठी हुई. जिसमें अलख निरंजन कुशवाहा, किरण शर्मा, कुमकुम सिन्हा, विजेता मुद्गलपुरी, यदुनंदन झा द्विज, शिवनंदन सलिल, एहतेशाम आलम, ज्योति कुमारी सिन्हा, कुंदन कुमार, सुनील सिन्हा, अशोक शर्मा, घनश्याम पोद्दार, कुमार विजय गुप्त, अब्दुल्ला बुखारी, मधुसूदन आत्मीय, प्रमोद कुमार निराला, हेमंत पार्थे, मो जुबैर, हरिशंकर सिंह, निवास कुमार ने अपनी-अपनी कविता का पाठ किया. मौके पर प्रो जयप्रकाश नारायण, प्रकाश सिन्हा, प्रो श्यामदेव सिन्हा, प्रभात मिलिंद, विजय पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version