एलएलबी सेमेस्टर-एक, तीन व पांच का रिजल्ट जारी

मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-एक तथा सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-तीन तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-पांच परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है

By AMIT JHA | June 30, 2025 10:33 PM
an image

मुंगेर.

मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज के सत्र 2024-27 एलएलबी सेमेस्टर-एक तथा सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-तीन तथा सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-पांच परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि एलएलबी सेमेस्टर-एक में कुल 178 परीक्षार्थियों में 159 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा 19 परीक्षार्थी फेल हुये. जबकि एलएलबी सेमेस्टर-तीन में कुल 173 परीक्षार्थियों में 168 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा 5 परीक्षार्थी फेल हुये. वहीं एलएलबी सेमेस्टर-पांच में कुल 156 परीक्षार्थियों में 154 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा दो परीक्षार्थी फेल हुये. उन्होंने बताया कि तीनों सत्रों के रिजल्ट का टीआर संबंधित कॉलेज को भेज दिया गया है. जबकि रिजल्ट का वेबकॉपी पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. जहां से विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

कल तक पीजी सेमेस्टर-दो का परीक्षा फॉर्म भरने का समय

मुंगेर.

एमयू ने अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-2 के लिये नियमित व सत्र 2023-25 व सत्र 2022-24 बैकलॉग के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का दोबारा मौका दिया है. जिसमें नियमित व बैकलॉग विद्यार्थियों को 1 और 2 जुलाई को 500 रूपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया गया है. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये थे. वैसे विद्यार्थी 1 और 2 जुलाई को 500 रूपये परीक्षा फॉर्म शुल्क तथा 500 रूपये विलंब शुल्क कुल 1 हजार रूपये का शुल्क जमा कर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित पीजी सेंटर व पीजी विभाग में दस्तावेज सत्यापित कराना अनिवार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version