असरगंज. असरगंज-शंभूगंज मार्ग में शनिवार की सुबह खूब लाल कॉलेज के समीप एक मैजिक वाहन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वाहन धू-धू कर जल गया. स्थानीय टेंट सिटी के कर्मियों की सूझबूझ से चालक की जान बच पायी. इस दौरान कांवरियां एवं आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बताया जाता है कि एक कांवरिया का मैजिक वाहन बीआर10पीसी-0342 में शॉर्ट सर्किट हो गई और वाहन में आग लग गई. जिस समय वाहन में आग लगी, उस समय चालक वाहन में फंसा हुआ था. लेकिन धांधी बेलारी मोड़ पर टेंट सिटी के कर्मी वीरेंद्र कुमार एवं मो. तालिब ने गाड़ी का गेट और शीशा तोड़कर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. इसके बाद मैजिक वाहन धू-धू करके जलने लगा. चालक शंकर सिंह बरियारपुर थाना क्षेत्र के करहरिया गांव का रहने वाला है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने बताया कि मैजिक वाहन में आग लगने से कोई हताहत नहीं हुई है. समय रहते आग पर काबू लिया गया और चालक की जान बच गई.
संबंधित खबर
और खबरें